Verification Campaign: बागेश्वर में कोतवाली पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों पर कसा शिकंजा,100 से अधिक लोगों के काटे चालान
Bageshwar Verification Campaign: उत्तराखंड के बागेश्वर में बाहरी लोगों की संख्या बढ़ने पर पुलिस ने वेरिफिकेशन अभियान चलाया है. जिसके तहत हाल ही में 120 चालान किए गए है.
![Verification Campaign: बागेश्वर में कोतवाली पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों पर कसा शिकंजा,100 से अधिक लोगों के काटे चालान Uttarakhand Police cut challans of outsiders in Bageshwar ANN Verification Campaign: बागेश्वर में कोतवाली पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों पर कसा शिकंजा,100 से अधिक लोगों के काटे चालान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/23/07f5baa7191e680664a294f89363dd8f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bageshwar Verification Campaign: उत्तराखंड के बागेश्वर (Bageshwar) में बाहरी व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. वहीं शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बागेश्वर पुलिस ने सभी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक वेरिफिकेशन अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत 120 चालान किए और करीब 45 हजार का हर्जाना भी वसूला गया. इसमें एमबी एक्ट के 17, 81 पुलिस अधिनियम के 20 चालान थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.
जानिए पुलिस ने क्यों चलाया वेरिफिकेशन अभियान
दरअसल, बागेश्वर पुलिस ने इन दिनों बाहरी क्षेत्र से आ रहे लोगों का सत्यापन अभियान तेज कर दिया है. बागेश्वर, कपकोट, गरुड़, कांडा और कफलीगेर में पुलिस ने ये अभियान चलाया है. इस दौरान 75 लोगों का सत्यापन किया गया. जिन लोगों ने पुलिस सत्यापन नहीं कराया ऐसे 120 लोगों का आईपीसी की धारा 81 पुलिस अधिनियम में चालान किया गया. इनसे करीब 45 हजार के करीब रुपये का हर्जाना वसूला गया. वहीं एक मकान स्वामी ने बगैर सत्यापन के मकान में मजूदर किराये पर रखे थे. उसका दस हजार रुपये का कोर्ट चालान किया और हिदायत दी कि तीन दिन के भीतर मजदूरों का सत्यापन हर हाल में करा लें.
कंस्ट्रक्शन के लिए बाहर से आते हैं लोग
वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बहुत सारा कंस्ट्रक्शन का काम यहां पर होता है. जिसके लिए बाहर से लोग आते है. खास तौर पर यहां नेपाल के लोगों का मूवमेंट ज्यादा रहता है. इसलिए हमने डीजीपी महोदय के निर्देश पर 10 दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसमें जितने भी हमारे ग्राम प्रधान है उनको भी हमने अप्रोच किया है, जो ग्राम प्रहरी है उनके माध्यम से भी अप्रोच किया है कि अगर उनके गांव में भी कोई बाहर का व्यक्ति आकर रह रहा है, या किराए पर रह रहा हो, या फेरी कर रहा है. उसकी सूचना पुलिस को दे.
संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ होगी कार्रवाई
वहीं अगर पुलिस को किसी ने सूचना नहीं दी है और बाहरी व्यक्ति थोड़ा सा भी संदिग्ध है तो उसके विरुद्ध हम पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रहे हैं और उसका सत्यापन का प्रयास कर रहे हैं. अगर सत्यापन में कुछ ऐसा निकल कर आता है कि वो व्यक्ति किसी अन्य जनपद से क्राइम करके आ रहा है तो उसके विरुद्ध अन्य धाराओं में कार्रवाई की जाएगी, हमारा ये अभियान लगातार चलता रहेगा, इसमें हमें पब्लिक का भी काफी सहयोग मिल रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)