Uttarakhand News: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) में पुलिसकर्मी 4600 ग्रेड पे लागू करने की मांग कर रहे हैं. इस मामले में उनके परिजन भी कूद पड़े हैं. पुलिसकर्मियों के परिजनों ने तो सरकार के ख़िलाफ़ ही मोर्चा खोल दिया जो कि अब उन्हें महंगा पड़ गया है. दरअसल पुलिस विभाग (Police Department) ने आचरण संबंधी नियमावली के तहत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कऱ दिया है.  


पुलिसकर्मियों के परिवार ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस


हाल ही में उनके परिजनों ने एक पत्रकार वार्ता भी की थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिजनों ने सरकार पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया था. इस मामले पर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस अनुशासित बल है. उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता स्वीकार नहीं की जाएगी. परिजनों का आचरण नियमावली के खिलाफ है. डीजीपी ने इसके साथ ही पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों से संयम बरतने की अपील की है. डीजीपी ने उन्हें बताया कि उनकी मांग सरकार को भेजी गई है.


Gorakhpur: कर्ज चुकाने के लिए भांजे ने मांगी मामा से रंगदारी, बाद में दी ममेरी बहन के किडनैप की धमकी, पुलिस ने दबोचा


इन जिलों से निलंबित हुए पुलिसकर्मी


परिजनों के प्रेस वार्ता के बाद उत्तराखंड के तीन जिलों से पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. उत्तराकाशी और चमोली से एक-एक और देहरादून से एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि लगातार पुलिसकर्मियों के परिजन सरकार से मांग कर रहे हैं कि पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे 4600 किया जाए लेकिन मामला अभी शासन में लंबित है जिसको लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों में लगातार आक्रोश बना हुआ है. उत्तरकाशी, देहरादून और चमोली में तैनात पुलिसकर्मियों की पत्नी और मां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. वहीं, विभाग ने परिवार को समझाया है कि वे सही तरीके से अपनी मांग रखें और नियमों का उल्लंघन न करें.


UP News: अखिलेश यादव के 'झाड़-फूंक' वाले बयान पर ओम प्रकाश राजभर का पलटवार, जानिए- क्या कहा?