Udham Singh Nagar Encounter: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में नए साल पर पुलिस की इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में नशा तस्कर बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को घायल अवस्था में सीएचसी किच्छा में भर्ती कराया. पुलिस को उसके पास से एक किलो स्मैक बरामद हुई है. जिसकी क़ीमत तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है. सूचना मिलने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली. 


ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के अंतर्गत उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जिले में नशा तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा चलाया जा रहा हैं. इसी क्रम में बुधवार सुबह पुलभट्टा थाना पुलिस को मुखबिर से नशा तस्कर का आने की ख़बर मिली, जिसके बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस को देखते ही नशा तस्कर गन्ने के खेत में छुप गया और फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नशा तस्कर रिफाकत के पैर पर गोली लग गई. 


पुलिस की गोली से इनामी बदमाश घायल
पुलिस ने घायल आरोपी रिफाकत को पकड़कर सीएचसी किच्छा में भर्ती कराया गया है. उसके पास से एक किलोग्राम स्मैक, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पुलिस ने नशा तस्कर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दीं. उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.


मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद सीएचसी किच्छा पहुंचे एसएसपी मणिकांत मिश्रा जब घायल नशा तस्कर के पास पहुंचे तो घायल नशा तस्कर ने कहा कि "एसएसपी साहब मैं कसम खाकर कहता हूं कि आज के बाद मैं अपराध की दुनिया को छोड़ दूंगा." एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत हमारी पूरी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि रिफाकत स्मैक की बड़ी खेप लेकर जा रहा हैं. जिसके बाद पुलिस की मुठभेड़ हो गई. 


3 करोड़ की स्मैक बरामद हुई
पुलिस कार्रवाई में बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है. आरोपी रिफाकत पर पुलिस की ओर से 25 हजार का इनाम घोषित है. उस पर हत्या समेत 16 मुकदमे यूपी और उत्तराखंड में दर्ज हैं. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है. 


(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)


लखीमपुर खीर में बीजेपी विधायक पर फायरिंग, बाल-बाल बचे MLA, जांच में जुटी पुलिस