Rudrapur News: दिल्ली में आतंकी गतिविधियों में गिरफ्तार उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) का रहने वाले जग्गा से पुलिस टीम (Police Team) ने करीब आठ घंटे तक पूछताछ कर अहम जानकारियां जुटाई. जेल से पैरोल पर आए जग्गा और उसके साथी को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आतंकी गतिविधियों में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उधम सिंह नगर पुलिस टीम ने दिल्ली पहुंचकर आरोपी जग्गा से आठ घंटे से ज्यादा पूछताछ की है. जिसमें पुलिस को कई अहम जानकारी मिली हैं.
दिल्ली पुलिस ने आतंकी गतिविधि में शामिल जग्गा समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जग्गा उधम सिंह नगर के गूलरभोज का रहने वाला है. जग्गा की गिरफ्तारी के बाद से ही उधम सिंह नगर जिला पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. जग्गा की गिरफ्तारी के बाद से ही यहां की पुलिस ने उससे पूछताछ के लिए दिल्ली में डेरा जमाया हुआ था. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सीओ ऑपरेशन अनुष्का बडोला के नेतृत्व में थाना गदरपुर पुलिस, एलआईयू, एसओजी की टीम को दिल्ली भेजा गया था.
उत्तराखंड से जुड़ी मिली अहम जानकरी
उधमसिंहनगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस ने जग्गा से 8 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की, इस पूछताछ में कई अहम सवालों को जवाब मिले हैं. एसएसपी ने बताया कि जग्गा और नौशाद को दिल्ली पुलिस ने यूएपीए एक्ट के तहत साजिश रचने और मर्डर के मामले में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उससे कई अहम बिंदुओं पर पूछताछ की गई. टीम ने जग्गा और उसके साथी, उसे फाइनेंसर और उसकी गतिविधियां क्या थीं, आगे वो क्या-क्या करना चाहता था. इस बारे में जानकारी ली गई.
एसएसपी ने कहा कि जग्गा से पूछताछ में उत्तराखंड से संबंधित कई अहम इनपुट मिले हैं. उन्होंने बताया कि कुछ बिंदुओ पर काम किया जा रहा है. हालांकि, आरोपी ने टीम को उत्तराखंड में कोई बड़ी घटना का इनपुट नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी जग्गा जिले में हत्या के मामले में जेल गया था जिसके बाद वो पैरोल पर बाहर आया और वापस जेल नहीं गया. इस संबंध में वो जनपद का वांटेड है. इसके लिए कोर्ट से परमिशन लेने के बाद वारंट की प्रक्रिया की जाएगी.
ये भी पढ़ें- UP MLC Election: भूपेंद्र चौधरी ने किया MLC की पांचों सीटें जीतने का दावा, विपक्ष को इस बात की दी खुली चुनौती