Char Dham Yatra 2022: तीन मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया है. पुलिस ने अपने जवानों को केदारनाथ धाम सहित पैदल यात्रा मार्ग और विभिन्न पड़ावों पर तैनात कर दिया है. यात्रा के दौरान पुलिस का मुख्य उद्देश्य यात्रा पड़ावों पर लगने वाले जाम से निजात दिलाना और धाम सहित पैदल मार्ग पर बेहतर व्यवस्थाएं बनाना है.

 

चारधाम यात्रा के लिए पुलिस ने संभाली कमान
चारधाम यात्रा के सफल संचालन में प्रशासन के अलावा पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान रहता है. पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था संचालित करने के अलावा जगह-जगह यात्रा पड़ावों सहित केदारनाथ धाम और पैदल मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही अन्य सुविधाओं का ध्यान देना है. हर साल चारधाम यात्रा के सीजन में दूसरे जिलों से भी पुलिस फोर्स मंगाई जाती है. इस बार भी दूसरे जनपदों से पुलिस फोर्स पहुंच चुकी है. फोर्स को केदारनाथ धाम सहित पैदल मार्ग और विभिन्न पड़ावों में तैनात किया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिये जगह-जगह पुलिस पर्यटक केन्द्र भी बनाये गये हैं.

 

जगह-जगह तैनात की गई फोर्स
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि पुलिस का मुख्य उददेश्य यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के साथ ही बद्रीनाथ व केदारनाथ हाईवे पर लगने वाले जाम से निजात दिलाना है. बद्रीनाथ व केदारनाथ हाईवे पर डेंजर जोनों को चिन्हित किया गया है. साथ ही जाम की स्थिति में वैकल्पिक मार्गों से भी आवाजाही कराई जायेगी. हाईवे के चौड़े स्थानों पर भी वाहनों को पार्क किया जायेगा. धाम सहित पैदल मार्ग पर लगातार फोर्स को भेजा जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद से आई अतिरिक्त फोर्स को तैनात कर दिया गया है. जबकि जो आ रहे हैं, उन्हें भी डयूटी में भेजा जा रहा है. पीआरडी और होमगार्ड के जवान भी पुलिस की मदद करेंगे. 

 

ये भी पढ़ें-