Rudraprayag में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, कई मकान मालिकों का कटा चालान, जानिए क्या है वजह
Verification Drive in Rudraprayag: रुद्रप्रयाग पुलिस जिले में सत्यापन अभियान चला रही है. पुलिस अब तक 1500 लोगों का सत्यापन कर चुकी है. इसके अलावा कई मकान मालिकों का चालान भी काटा गया है.
Rudraprayag Police: उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रप्रयाग जिले में अपराध को लेकर पुलिस सजग हो गई है. बाहर से आने वाले लोगों पर पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है. पुलिस ने अब बाहरी लोगों का सत्यापन अभियान कार्यवाही शुरू कर दी है. पुलिस अब तक 1500 से ज्यादा बाहरी लोगों का सत्यापन कर चुकी है. इसके अलावा 100 के करीब मकान मालिकों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान भी किया गया.
दरअसल, रेल परियोजना और ऑल वेदर कार्य शुरू होने के बाद से जिले में बाहरी लोगों की आवाजाही ज्यादा ही बढ़ गयी है. जहां रेल परियोजना में हजारों की संख्या में मजदूर और कर्मचारी कार्य में लगे हैं. वहीं ऑल वेदर कार्य में भी सैकड़ों मजदूर काम कर रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों को अपराध बढ़ने का डर सता रहा है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग की है. जिसके बाद पुलिस की ओर से सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि जनपद में लगातार स्थानीय लोग बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन करने की मांग करते आ रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने एक सघन अभियान चलाने का निर्णय लिया. साथ ही स्थानीय लोगों से अपने घरों या प्रतिष्ठानों में रखे गए बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करवाने की अपील भी की गई थी.
पुलिस की लोगों से अपील
एसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को सत्यापन किए जाने संबंधी अभियान चलाए जाने के लिए निर्देशित किया था. जिसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर 1500 लोगों का सत्यापन किया. पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किए जाने में सहयोग करने की अपील की है. पुलिस ने कहा कि इस प्रकार के बाहरी व्यक्ति का विवरण पुलिस के पास रहेगा तो ऐसा व्यक्ति स्वयं भी किसी संभावित अपराध को करने से अवश्य सोचेगा. इस प्रकार अपनी छोटी सी जागरुकता के कारण होने वाले संभावित अपराध पर रोक लग सकती है.
ये भी पढ़ें: