UKSSSC Paper Leak: यूकेएसएसएससी पेपर लीक के आरोपियों की संपत्ति होगी जब्त, गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
यूकेएसएसएससी पेपर लीक के आरोपियों पर अब शिकंजा कसने वाला है. पुलिस महानिदेश के मुताबिक इन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में अब अपराधियों की संपत्ति को जब्त (Property Confiscate) किए जाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. विवादों में रहे यूकेएसएसएससी पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) मामले के आरोपियों की संपत्ति भी कुर्क होगी. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत होनी है. पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने कई गिरफ्तारियां की थीं. इनमें से कुछ आरोपी दूसरे राज्यों के भी हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक मुख्यालय ने बताया है कि राज्य में गैंगेस्टर एक्ट के तहत अपराधियों की संपत्ति को जब्त किया जाएगा. इसके तहत यूकेएसएससी पेपर लीक मामले के आरोपियों की भी संपत्तियों को जब्त किया जाना है. एकतरफ पुलिस महानिदेशक की तरफ से पेपर लीक के आरोपियों पर कार्रवाई की बात की जा रही है वहीं राज्य सरकार इस मामले में विपक्ष के निशाने पर है. इसकी वजह एक के बाद एक आरोपियों को जमानत मिलना है.
यूकेएसएसएससी पेपर लीक के 22 आरोपी को जमानत
पेपर लीक मामले में अब तक 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन उसी रफ्तार से आरोपियों को जमानत भी मिल रही है. अब तक 20 आरोपी ऐसे हैं जिन्हें जमानत मिल चुकी है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार द्वारा मामले में ठीक से पैरवी नहीं किए जाने के कारण अपराधी जेल से लगातार छूट रहे हैं. वहीं पूर्व मंत्री बिशन सिंह चुफाल जो कि खुद बीजेपी नेता हैं, उन्होंने पेपर लीक के बाद आयोग पर ही सवाल उठा दिए थे. उनका कहना था कि अब आयोग से लोगों का भरोसा उठ गया. ऐसे में नए सिरे से आयोग का गठन किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें -
UP Politics: क्या अब हार की तीखी याद को भूल जाएंगे राम गोपाल यादव? भाई शिवपाल का ये कदम बनेगा वजह