Uttarakhand Police Vacancy: नए साल में उत्तराखंड वासियों के लिए रोजगार की बहार आनेवाली है. पुलिस महकमे में खाली पड़े पदों को भरने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में करीब तीन हजार पद खाली पड़े हैं. उन्होंने साल 2024 पुलिसकर्मियों के लिए चुनौती भरा होगा. चार धाम यात्रा, कांवड़ यात्रा, लोकसभा चुनाव 2024 में होंगे. इसलिए व्यवस्था बनाए रखने के लिए मानव संसाधन की जरुरत पड़ेगी.


पुलिस विभाग में निकलनेवाली है नौकरी 


लोकसभा चुनाव के लिए पर्याप्त संख्या में जवानों की जरुरत पड़ेगी. चार धाम और कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचते हैं. धार्मिक को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस कर्मियों की आवश्यकता होती है. पर्याप्त संख्या में मानव बल होने की वजह से सुरक्षा का जिम्मा संभालना आसान हो जाता है. जवानों की नियुक्ति से पुलिस विभाग में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा. चार धाम या कांवड़ यात्रा पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की जाएगी. शरारती तत्वों का अशांति फैलाने की योजना को विफल किया जा सकेगा.


तीन हजार खाली पड़े पदों पर होगी बहाली  


लोगों को सुरक्षा मिलने से पुलिस के प्रति लोगों को नाराजगी नहीं होगी. पुलिस लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में सफल रहेगी. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हमारा प्रयास है कि खाली पड़े पदों पर बहाली की जाए. पुलिस महकमे में खाली पड़े पदों की संख्या करीब तीन हजार है. तीन हजार पदों को भरकर सुरक्षा की चुनौतियों को पार पाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि नई तकनीक के इस्तेमाल से भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि ड्रोन के लिए गाइडलाइन्स तैयार की जा रही है. हमारा प्रयास है कि पुलिसकर्मी इस तकनीक की क्षमता को समझें और दुरुपयोग से बचने की कोशिश करें. 


Varanasi News: वाराणसी में चेकिंग अभियान के दौरान विदेशी मुद्रा के साथ संदिग्ध गिरफ्तार, ED करेगी मामले की जांच