Tirath Singh Rawat Oath Ceremony LIVE: तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिलाई शपथ

त्रिवेंद्र सिंह रावत की विदाई के बाद उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पौड़ी-गढ़वाल से लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत के नाम पर बीजेपी ने मुहर लगाई है. बीजेपी में तीरथ सिंह रावत संघ पृष्ठिभूमि के नेता हैं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 10 Mar 2021 04:27 PM
देहरादून में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, हम सब तीरथ सिंह रावत को बधाई देने आए हैं. उन्हें हमारी शुभकामनाएं हैं. एक साल का जो वक्त उन्हें मिला है उसका अच्छे से जनता के लिए इस्तेमाल करें. जल्द ही बाकी मंत्रियों का भी शपथ ग्रहण होगा.
तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उन्हें बीजेपी विधायक दल की बैठक में पार्टी का नेता चुना गया था.
तीरथ सिंह रावत थोड़ी देर में लेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. त्रिवेंद्र सिंह रावत की विदाई के बाद उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पौड़ी-गढ़वाल से लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत के नाम पर बीजेपी ने मुहर लगाई है. बीजेपी में तीरथ सिंह रावत संघ पृष्ठिभूमि के नेता हैं.
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीरथ सिंह रावत को बधाई देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि मेरे छोटे भाई एवं पौड़ी लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री चुने जाने पर हार्दिक बधाई. मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड का चौमुखी विकास होगा. तीरथ जी को प्रदेश का मुख्यमंत्री मनोनीत होने की हार्दिक शुभकामनाएं एवं पुनः बधाई.
तीरथ सिंह रावत शाम चार बजे राजभवन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे. रावत को मुख्यमंत्री बनाए जाने का बीजेपी नेतृत्व को फैसला चौंकाने वाला रहा. मुख्यमंत्री पद की दौड़ में धन सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अजय भट्ट और अनिल बलूनी के नामों की चर्चा थी.
उत्तराखंड बीजेपी नेता तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से देहरादून में मुलाकात की. तीरथ सिंह रावत आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे.
त्रिवेन्द्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद नए सीएम के लिए जो नाम मीडिया में चल रहे थे, सबके उलट बीजेपी ने सौम्य, सरल और पार्टी की धारा में चलने वाले तीरथ सिंह रावत को नया मुख्यमंत्री बना दिया.
आज शाम चार बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे तीरथ सिंह रावत का साल 2017 में बीजेपी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट काट दिया था. उस समय वो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और चौबट्टाखाल के विधायक थे. रावत का टिकट काटकर कांग्रेस से आए नेता सतपाल महाराज को दे दिया गया था. उस समय लगा था कि तीरथ सिंह कोई विरोध करेंगे. लेकिन उन्होंने पार्टी के निर्णय को मान लिया. इसके बाद ही तीरथ सिंह रावत जी को राष्ट्रीय सचिव बना दिया गया था. टिकट कटने के बाद भी वो लगातार काम करते रहे. इसी बीच 2019 में तीरथ सिंह रावत को पौढ़ी गढ़वाल से लोकसभा चुनाव लड़ाया गया और वो सांसद बन गए.
तीरथ सिंह रावत ने कहा कि ''मैं केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे ये पदभार दिया. मैं गांव से आया हुआ एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं, मैंने कभी कल्पना नहीं की थी. जनता के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे, मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के लिए जो काम किए हैं उसे आगे बढ़ाएंगे.''
तीरथ सिंह रावत संघ की पृष्ठिभूमि से बीजेपी की राजनीति में आने वाले नेता हैं. छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ाव रहा. संघ से जुड़े दायित्व निभाते हुए वह बीजेपी की मुख्यधारा की राजनीति में आए. 1997 में पहली बार वह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य रहे. वह राज्य के मंत्री भी रह चुके हैं. साल 2012 में चौबटाखाल विधानसभा सीट से चुनाव जीते. साल 2013 से 31 दिसंबर 2015 तक वह उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे. गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके हैं. पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें गढ़वाल सीट से उतारा था और उन्होंने 2.85 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी.
सीएम चुने जाने की घोषणा के बाद तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना बड़ा भाई बताया. उन्होंने कहा कि ''जो जिम्मेदारी मिली है वो मैं निभाऊंगा. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जो काम बतौर सीएम किए हैं उन्हें मैं आगे बढ़ाने का काम करूंगा. जो काम उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह ने किया वो पहले किसी ने नहीं किया है. प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करूंगा.'' उन्होंने कहा कि ''मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि मुझे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.''
तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर आज शाम चार बजे शपथ लेंगे. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. रावत गढ़वाल से बीजेपी सांसद हैं.
तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे. देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया है. कल ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है.
रमेश पोखरियाल निशंक के समर्थन में सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर के बाहर पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने निशंक के समर्थन में नारेबाजी की.
बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होने केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी पार्टी दफ्तर पहुंचे.
देहरादून स्थित बीजेपी दफ्तर में विधायक दल की बैठक जारी, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक अभी तक नहीं पहुंचे. सीएम पद की रेस में रमेश पोखरियाल का नाम भी आगे चल रहा है.
हालांकि सीएम पद के दावेदार माने जा रहे अजय भट्ट ने बताया कि वो सीएम की रेस में नहीं हैं. विधायक दल की बैठक में पहुंचे नैनीताल से सांसद अजय भट्ट ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि राज्य के लोग और पार्टी की भलाई के लिए मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई मैंने उसे निभाया. मैं सीएम की रेस में नहीं हूं.


बैकग्राउंड

देहरादून. उत्तराखंड को आज नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है. त्रिवेंद्र सिंह के बाद राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर थोड़ी देर में तस्वीर साफ हो जाएगी. इसी सिलसिले में देहरादून स्थित बीजेपी दफ्तर में विधायक दल की बैठक जारी है. विधायक दल की बैठक में राज्य के नौंवे मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी.


 


विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम भी मौजूद हैं. इसके अलावा बैठक में राज्य के सभी सांसद और प्रमुख नेता भी शामिल होंगे. विधायक दल के नेता का नाम तय होने के बाद राज्यपाल से मिलकर समर्थन पत्र दिया जाएगा और कल यानी 11 मार्च को नए मुख्यमंत्री को शपथ दिलाई जा सकती है.






 





 


मैं सीएम की रेस में नहीं- अजय भट्ट
हालांकि सीएम पद के दावेदार माने जा रहे अजय भट्ट ने बताया कि वो सीएम की रेस में नहीं हैं. विधायक दल की बैठक में पहुंचे नैनीताल से सांसद अजय भट्ट ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि राज्य के लोग और पार्टी की भलाई के लिए मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई मैंने उसे निभाया. मैं सीएम की रेस में नहीं हूं.






 





 


सीएम की रेस में ये नाम आगे
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के लिए रेस में कई नाम आगे चल रहे हैं. इनमें उत्तराखंड सरकार में मंत्री धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, बीजेपी सांसद अजय भट्ट और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सीएम की रेस में हैं. हालांकि, धन सिंह रावत को सीएम पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. बताया जाता है कि वह निवर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी हैं. साल 2017 में वो श्रीनगर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने.


 


ये भी पढ़ें:





त्रिवेंद्र रावत की जगह उत्तराखंड का 9वां मुख्यमंत्री कौन? आज विधायक दल की बैठक, ये 4 नाम रेस में सबसे आगे


 


Dhan Singh Rawat Profile: पहली बार विधायक बने धन सिंह रावत को मिल सकती है उत्तराखंड की कमान, जानिए इनके बारे में

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.