Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में BSP को बड़ा झटका, हरिद्वार के बड़े नेता चौधरी रवींद्र सिंह समर्थकों के साथ BJP में शामिल
Uttarakhand Politics News: बीजेपी में शामिल होने के तुरंत बाद चौधरी रवींद्र सिंह पनियाला ने कहा कि वह पंचायत चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे.
Uttarakhand Politics News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में बहुजन समाज पार्टी (BSP) को बड़ा झटका लगा है. बुधवार को हरिद्वार (Haridwar) से बसपा के बड़े नेता चौधरी रवींद्र सिंह पनियाला (Choudhary Ravinder Singh Paniyala) जिले में आगामी पंचायत चुनावों से पहले अपने कई समर्थकों के साथ बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं. प्रभावशाली गुर्जर नेता माने जाने वाले चौधरी रवींद्र सिंह पनियाला यहां बीजेपी कार्यालय में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami), प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) और हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.
बीजेपी में शामिल होने के तुरंत बाद चौधरी रवींद्र सिंह पनियाला ने कहा कि वह पंचायत चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे. बीजेपी में शामिल होने वाले बसपा के दूसरे महत्वपूर्ण नेताओं में लोकेंद्र चुरियाला भी हैं. इसके अलावा दलित समुदाय और दूसरे पिछड़ा वर्गों के बसपा कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हुए. इस मौके पर प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीजेपी ही एक ऐसा संगठन है, जो सबको साथ लेकर चलने में सक्षम है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा विश्व उनके साथ जुड़ रहा है. उन्होंने पार्टी में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि केंद्र, राज्य के साथ-साथ पंचायत और निकायों में बीजेपी की सरकार लाएं, ताकि सरकार तेजी से काम कर सके.
ये भी पढ़ें- Dehradun News: स्मार्ट सिटी के कामों से नाराज बीजेपी विधायक खजान दास, धरने पर बैठने का दिया अल्टीमेटम
26 सितंबर को होने हैं हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
वहीं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि बीजेपी में लगातार लोग शामिल हो रहे हैं, जो इस बात का संकेत है कि हमारा परिवार अब और बड़ा हो रहा है. इसके अलावा हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि दोनों नेताओं के शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी. इस दौरान बीजेपी के कई और नेता मौजूद रहे. गौरतलब है कि हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 26 सितंबर को होने हैं. मतगणना 28 सितंबर को होगी. बीजेपी ने 44 वार्ड, कांग्रेस ने 31 और बसपा ने 27 वार्ड के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand: उत्तराखंड में पांव पसार रहा लंपी वायरस, 8000 से अधिक गायों में दिखा लक्षण, 150 पशुओं की मौत