Haridwar News: उत्तराखंड सरकार को घेरने का कोई भी मौका कांग्रेस (Congress) नहीं छोड़ रही. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जोशीमठ (Joshimath) आपदा के बाद उत्तराखंड के कई जिलों में मकानों में दरार आई हैं. कांग्रेस नेताओं ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है. शुक्रवार को हरिद्वार में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दौरान कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) और प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा (Karan Mehra) ने बीजेपी सरकार पर जमकर वार किये.


पूर्व सीएम ने कहा, जोशीमठ की आपदा चिंताजनक
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जोशीमठ की आपदा काफी चिंताजनक है. मैंने कई बार मुख्यमंत्री से बात कर इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की. मैं जानता हूं कि राज्य के पास इतने संसाधन नहीं हैं कि ऐसी आपदाओं को रोका जा सके. यह प्रदेश के लिए बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग सिर्फ अपनी बात सुनाते हैं, किसी के मन की बात नहीं सुनते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग को अनसुना कर दिया है.


पटवारी पेपर लीक में भी सामने आ रहे बीजेपी के लोगों के नाम
पटवारी पेपर लीक घोटाले को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि सरकार का दायित्व होता है कि ऐसे घोटालो को रोका जाए. लेकिन, बड़ी अजीब बात है कि पहले अधिनियम सेवा चयन आयोग में हुए घोटाले के मामले में जिन लोगों की संलिप्तता पाई गई, वे बीजेपी से जुड़े हैं. अब पटवारी पेपर लीक मामले में भी बीजेपी के लोगों के ही नाम सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य के युवाओं के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ेगी


बोले करण वोहरा, राहुल गांधी के दौरे के डर से घबराए हुए हैं सीएम 
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने कहा कि राहुल गांधी ने जोशीमठ आपदा के बाद चिंता व्यक्त की थी. इसके बाद मैंने उन्हें उत्तराखंड आने का न्योता दिया था. उन्होंने कहा कि पूरा हिमालय दरक रहा है. इसके लिए सरकार को ठोस नीति बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विकास के कार्य वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के आधार पर नहीं किए जा रहे हैं. सरकार बिना किसी जांच के कार्य करवा रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री राहुल गांधी के संभावित दौरे से घबराए हुए हैं. वह उत्तराखंड आएंगे, यह सोच कर ही उन्हें घबराहट हो रही है. अगर मुख्यमंत्री मन की बात करने वालों को लेकर आते तो शायद पैसा मिलता. अब तो मन से बात करने वाला व्यक्ति लोगों से बात करने वाले व्यक्ति से घबराया हुआ है. उनका इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ था.


यह भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड में बदरी-केदार समेत चारों धाम के कपाट खुलने की तारीखों का हुआ एलान, जानें- पूरी डिटेल्स