Haridwar News: भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उत्तराखंड में हो रहे उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है. मंगलौर में उन्होंनें बीजेपी को किसान विरोध पार्टी बताते हुए किसानों से बीजेपी को वोट न देने के लिए कहा है. राकेश टिकैट रुड़की के मंगलौर में किसान नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे.
रुड़की के मंगलौर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलौर विधानसभा में चल रहे उपचुनाव को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मंगलौर के किसान स्वतंत्र है उन्हे अधिकार है वह अपने मत का प्रयोग किसी भी दल के नेता के चुनने के लिए करे लेकिन उन्हें ये ध्यान रखना है कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की विरोधी पार्टी है.
बीजेपी सरकार को बताया किसान विरोधी
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आगे कहा कि किसानों को ये सोचना होगा कि किस सरकार में सैकड़ों किसान शहीद हुए है. किसानों को ऐसी पार्टी से दूर रहना चाहिए और उनके बीच आए हुए कैंडिडेट से ये सवाल जरूर पूछना चाहिए कि किसान उनको मतदान क्यो करे. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार किसानों की जमीनों को अधिकृत करना चाहती है. किसान को एक बार फिर बड़े आन्दोलन करने की जरूरत पड़ेगी. ये सरकार केवल किसान विरोधी सरकार हैं.
गौरतलब है कि उत्तराखंड की दो विधानसभा बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी इस चुनाव को जीतने के लिए पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतरी है. बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट के लिए आने वाली 10 जुलाई को मतदान होना है. मतदान से पहले सियासी दल समीकरण सेट करने में जुटे हैं. उपचुनाव में बीजेपी और प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.
ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: प्रेमिका ने साजिश रच की थी प्रेमी की हत्या, गोरखपुर पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी