Uttarakhand Politics: धामी सरकार पर जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपचुनाव को लेकर कही बड़ी बात
Uttarakhand News: उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने धामी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उपचुनाव को लेकर बड़ी बात कही है.
Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड में इन दिनों हो रही बिजली कटौती से जहां जनता परेशान है. इस पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Yashpal Arya)ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जनता से किए गए अपने वादों को भूल गई है. हालात इस कदर हो गए हैं कि प्रदेश में अब 7 से 8 घंटे बिजली कटौती हो रही है जिससे जनता का बुरा हाल है. लेकिन प्रदेश सरकार मौन है. प्रदेश सरकार 10 करोड़ रुपए की लागत से बिजली खरीदने के बावजूद प्रदेश की जनता को बिजली मुहैया नहीं करा पा रही है.
प्रदेश सरकार लगाया अनदेखी का आरोप
प्रदेश में बिजली के दामों में भी बढ़ोतरी की गई लेकिन उसके बावजूद जनता को बिजली नहीं मिल पा रही है. प्रदेश सरकार पूरी तरह फेल नजर आ रही है. यशपाल आर्य ने कहा कि गर्मी का मौसम है और इन दिनों गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में जंगलों में आग लगी हुई है लेकिन प्रदेश सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही.
वन संपदा को लगातार नुकसान होता जा रहा है. सरकार की कोई तैयारी नजर नहीं आ रही है. पर्यावरण का नुकसान हो रहा है लेकिन सरकार के कानों में जूं तक रेंग रही है. मैं सरकार से जवाब चाहता हूं.
उपचुनाव को लेकर कही ये बात यशपाल आर्य
उपचुनाव पर बोलते हुए यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह तैयार है. कांग्रेस इस चुनाव को जीतना चाहती है. हर बूथ पर हर सेक्टर पर कांग्रेस के कार्यकर्ता, कांग्रेस के नेता रहेंगे. पूरी तैयारी के साथ एजेंडे के साथ इस चुनाव को लड़ा जाएगा और कैंडिडेट कौन होगा इसका फैसला हाईकमान से चर्चा के बाद लिया जाएगा. यशपाल आर्य ने कहा कि महंगाई सातवें आसमान पर पहुंची है.
इसे भी पढ़ें: