Uttarakhand News: उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को चिंता में डाल दिया है. राजधानी देहरादून में डेंगू मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है. आम जनता में खौफ का माहौल है. डेंगू के प्रकोप पर अब सियासत भी होने लगी है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि डेंगू मामलों के सरकारी और वास्तविक आंकड़ों में फर्क है. सरकार डेंगू की रोकथाम करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है.
डेंगू के बढ़ते मामलों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तकरार
कांग्रेस के बयान पर सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने पलटवार किया है. प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस खोखली बयानबाजी करती है. सरकार डेंगू की रोकथाम के लिए गंभीरतापूर्वक काम कर रही है. गौरतलब है कि प्रदेश में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 1130 पहुंच गया है और मरने वालों की तादाद 13 हो गई है. सबसे ज्यादा डेंगू के मामले देहरादून में सामने आ रहे हैं. देहरादून में 640 डेंगू के नए मरीज मिले हैं. आंकड़ा प्रदेश का 58 फीसद है. देहरादून के बाद दूसरे नंबर पर रायपुर का मामला है.
कांग्रेस ने सरकारी और वास्तविक आंकड़ों में बताया फर्क
रायपुर डेंगू का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. 500 डेंगू के नए मामले अब तक उजागर हो चुके हैं. डेंगू के प्रकोप पर सत्तापक्ष और विपक्ष में राजनीति हो रही है. विपक्षी नेता सत्ता पक्ष को घेर रहे हैं. बीजेपी नेता विपक्ष पर पलटवार कर रहे हैं. इस बीच, डेंगू के हॉटस्पॉट बने देहरादून वासी खौफजदा हैं. डेंगू के बढ़ते कहर की रोकथाम करने में सरकार पूरी तरह सफल हो पाएगी या नहीं आनेवाला समय बताएगा. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेशभर में रविवार तक डेंगू पीड़ितों की संख्या 1130 पहुंच गई है.
UP Weather Today: यूपी में बारिश का सिलसिला जारी, आगरा, लखनऊ में छाए काले बादल, जानें- मौसम का हाल