Portals of Badrinath Temple to Reopen: देश के चार प्रमुख धामों में से बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. राजपुरोहित कपाट खुलने की तारीख को लेकर राज परिवार और मंदिर समिति के पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद, बद्रीनाथ धाम मंदिर कपाट को 8 मई से 6 बजकर 15 मिनट से खोलने का फैसला किया है. वहीं गाडू घड़ा (तेलकलश यात्रा) की तिथि 22 अप्रैल शुक्रवार है


हर साल की तरह भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख आज बसंत पंचमी को नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में तय की गई. नरेंद्र नगर (टिहरी) स्थित राजमहल में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सादे धार्मिक समारोह में पूजा अर्चना और पंचाग गणना के बाद राज परिवार, श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति, श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत की मौजूदगी में धर्माचार्यों के जरिये पंचाग गणना के बाद श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय की गयी. इस बार यहां कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकाल मानकों का पालन किया गया. श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख के एलान होते ही, उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 की तैयारियां शुरू हो गई हैं.






इस मौके पर राजपुरोहितों ने टिहरी नरेश महाराजा मनुज्येंद्र शाह की कुंडली देखकर धाम के कपाट खुलने की तारीख का एलान किया. वसंत पंचमी के मौके पर नरेंद्रनगर राजमहल में आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ गणेश पूजन, पंचांग पूजन और चौकी पूजन के बाद महाराजा का वर्षफल और ग्रह नक्षत्रों की दशा देखकर भगवान के कपाट खोलने की तारीख के एलान किया.


वहीं शनिवार को चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तारीख का भी एलान कर दिया गया है. आगामी 19 मई को चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे. जबकि 15 मई से 17 मई तक गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर में कपाट उद्घाटन की प्रक्रिया शुरू होगी. 17 मई को रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली गोपेश्वर से रुद्रनाथ के लिए रवाना होगी और 19 मई को पूरे विधि-विधान के साथ सुबह 8 बजे रुद्रनाथ जी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.


 


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: कुंडा से सपा प्रत्याशी ने राजा भैया से बताया जान को खतरा, कभी राजा के हमकदम रहे गुलशन के आरोपों से मची हलचल


UP News: एटा में 5 साल की बच्ची की अगवा कर हत्या, घर से सामान लेने निकली थी बच्ची, इलाके में सनसनी