Uttarakhand Power Outages: उत्तराखंड के मैदानी जनपदों में एक तरफ आसमान से बरसती आग तो दूसरी लगातार विद्युत कटौती से आम जीवन को बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. इसके साथ विद्युत कटौती के कारण पेयजल आपूर्ति आए दिन ठप हो जा रही है, जिसके कारण जनता में काफी आक्रोश उत्पन्न होने लगा है. वहीं विद्युत विभाग का कहना है कि गर्मी के कारण विद्युत की डिमांड काफी बढ़ गई है, जिसके कारण विद्युत उपकरणों को काफी नुकसान हो रहा है. इसको कम करने के लिए हमारी टीम की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है.


उधम सिंह नगर जिले के विभिन्न हिस्सों में आसमान से बरस रही आग के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच विद्युत कटौती के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित होने से जनता की परेशानी दोगुनी हो चुकी है, जिसके कारण जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.


कूलर से ठंडा किया जा रहा ट्रांसफार्मर 
जनता का कहना है कि अघोषित विद्युत कटौती के कारण जहां एक तरफ गर्मी दोगुनी लग रही है, तो वहीं दूसरी तरफ पेयजल आपूर्ति भी आए दिन ठप्प हो जा रहीं हैं. वहीं विद्युत विभाग अपने हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर को खराब होने से बचाने के लिए वाटर कूलर और पंखे चलकर उनको ठंडा करने का प्रयास कर रहा है, जिससे की विद्युत आपूर्ति बाधित ना हो.


विद्युत विभाग के एसडीओ डी सी गुरुरानी ने बताया कि गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही बिजली की डिमांड काफी बढ़ गई है. जिस घर में एक एसी चलता था आज उन घरों में तीन से चार एसी चल रहें हैं, जिसके कारण विद्युत उपकरणों पर ओवरलोड काफी बढ़ चुका है. ओवरलोड बढ़ने से विद्युत उपकरण आए दिन खराब हो रहे हैं.


हमारी क्षेत्र की जनता से अपील है हाई वोल्टेज वाले उपकरणों का जरुरत के हिसाब से प्रयास करें, ताकि विद्युत सप्लाई कम से कम बाधित हो. इसके साथ ही हमारी टीम लगातार ठीक कर विद्युत व्यवस्थाओं को सुचारू करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारे परिसर में लगाए गए हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए पानी वाले कूलर और पंखे लगाएं गए. ताकि हाई वोल्टेज वाले ट्रांसफार्मर कम से कम गर्म हो, और इनको खराब होने से बचाया जा सके.


(वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: UP News: रेलवे क्रासिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अनूठी पहल, कार्टून के जरिए किया जाएगा जागरूक