प्रदीप टम्टा ने हरीश रावत को बताया 2022 विधानसभा चुनाव का मुख्य चेहरा, कांग्रेस हाईकमान से की ये मांग
प्रदीप टम्टा ने पूर्व सीएम हरीश रावत को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का मुख्य चेहरा मानते हैं. उनका कहना है कि हाईकमान को भी इस विषय पर विचार कर 2022 के लिए जल्द ही सीएम के चेहरे का एलान कर देना चाहिए.
देहरादून: उत्तराखंड से राज्यसभा पहुंचे सांसद प्रदीप टम्टा रविवार को पौड़ी पहुंचे. यहां कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान 2022 विधानसभा चुनाव पर भी प्रदीप टम्टा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की. चर्चा में 2022 में सत्ता में आते ही गैरसैण को राज्य की स्थाई राजधानी बनाने का दावा किया गया. प्रदीप टम्टा ने पूर्व सीएम हरीश रावत को 2022 का मुख्य चेहरा मानते हैं. उनका कहना है कि हाईकमान को भी इस विषय पर विचार कर 2022 के लिए जल्द ही सीएम के चेहरे का एलान कर देना चाहिए. चेहरे के बल पर कांग्रेस 2022 के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार पाएगी.
पलायन रोकने में नाकाम रही सरकार उत्तराखंड सरकार पर जुबानी हमला करते हुए सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि पलायन को रोकने में नाकाम सरकार अब जनहित के मुद्दों को दरकिनार कर रही है. उन्होंने कहा कि पहाड़ों में लचर स्वास्थ्य सेवा में सुधार करने के बजाय स्वास्थ्य सेवाओं को पीपीपी मोड के जरिए प्राइवेट हाथों में दिया जा रहा है, जो जनता के साथ बड़ा खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि पीपीपी मोड का संचालन जिन जिलों में अब तक हुआ है वहां सरकारी अस्पतालों ने प्राइवेट हाथों में जाते ही दम तोड़ा है. बिना फीडबैक लिए पौड़ी जिले के अस्पताल को भी पीपीपी मोड में दिया गया है, जिससे कई संविदा कर्मियों पर भी रोजगार का संकट गहरा गया है.
मस्जिद के लिए भी फंड दिया जाए प्रदीप टम्टा ने कहा कि अल्मोड़ा और पौड़ी दो जिले अब तक पलायन का दंश झेल रहे हैं. खेती से भी लोग विमुख हुए हैं लेकिन सरकार ने इन जिलों के हित में कार्य नहीं किए हैं. राम मंदिर पर प्रदीप टम्टा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सलाह दी कि जिस तरह से राम मंदिर के लिए फंड दिया गया है उसी प्रकार से अयोध्या में मस्जिद के लिए भी फंड दिया जाए, जिससे जनभावनोंओं में कोई भेदभाव न हो.
ये भी पढ़ें: