Pushkar Singh Dhami: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रांतीय रक्षा दल की स्थापना दिवस पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पीआरडी जवानों के लिए बड़ी घोषणाएं की. इस मौके पर सीएम धामी ने पीआरडी जवानों को विश्वास दिलाया कि वह राज्य सरकार के अभिन्न अंग हैं, लेकिन कार्यक्रम के दौरान पीआरडी जवान हंगामा करने लगे. यहां तक की अपना मांग पत्र लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंच गए. इस दौरान जवानों ने अपने ही विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
उत्तराखंड के प्रांतीय रक्षक दल पीआरडी का स्थापना दिवस पर पहुंचे सीएम धामी ने पीआरडी के जवानों को कई बड़ी सौगात दी. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद थी. कार्यक्रम संपन्न होने पीआरडी के तमाम जवान अचानक से आक्रामक होने लगे और जमकर नारेबाजी करने लगे. नारेबाजी देखते हुए सीएम धामी उनके पास पहुंचे और जवानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं दिखे.
सीएम धामी से की शिकायत
जवानों ने सीएम धामी से उनके विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में जवान सीएम से शिकायत करते हुए नजर आ रहे हैं कि अधिकारी भ्रष्ट हैं. उनके विभाग में करप्शन फैला हुआ है. हर महीने विभाग की ओर से 570 रुपए काटे जा रहे हैं. इसके लिए बाकायदा आदेश भी जारी किया गया है. इस विभाग में पीआरडी जवानों के साथ अन्याय किया जा रहा है. उन्होंने मांग की उनके वेतन से हर महीने 570 रुपये कटना बंद होने चाहिए साथ ही साल में 300 दिन काम करने का आदेश जारी किए जाएं.
पीआरडी हिट संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीर सिंह रावत ने कहा कि वह राज्य आंदोलनकारी है. उन्होंने पीआरडी जवानों के हित के लिए दो-दो मुकदमे झेले हैं. अब वीर सिंह रावत ने अपने परिवार के साथ इच्छा मृत्यु दिए जाने की मांग तक की है. पीआरडी जवान ने कहा कि होमगार्ड की तरह उन्हें भी 28000 रुपये का वेतनमान और छुट्टियां दी जाए. पीआरडी जवानों को वर्तमान में 17100 रुपए वेतन दिया जा रहा है, इसको लेकर कई बार पीआरडी जवान सरकार के सामने अपनी बात उठ चुके हैं, लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकला है.
मुख्यमंत्री धामी के सामने हंगामा जब हुआ तो अधिकारियों के भी हाथ पैर फूल गए और अनुसरण में इन सभी पीआरडी जवानों को मौके से हटाया गया, लेकिन यह तब तक अपनी बात मीडिया के सामने और मुख्यमंत्री के सामने रख चुके थे. मुख्यमंत्री के सामने भ्रष्टाचार को लेकर इस तरह से पीआरडी जवान ने बात की अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.