PM Modi To Visit Badrinath Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दिवाली से पहले 21 अक्टूबर को केदारनाथ (Kedarnath) और बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) दर्शनों के लिए आ रहे हैं, जिसे लेकर बड़े जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पहले केदारनाथ धाम पहुंचेंगे जहां वो बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना और दर्शन करेंगे. इसके बाद वो भगवान नारायण की भूमि बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे. पीएम मोदी यहां एक सभा को भी संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारी तेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बद्रीनाथ धाम पहुंचने से पहले यहां के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, पीएम मोदी की बद्रीनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. इस मौके पर बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने कहा कि ये सौभाग्य की बात है कि एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बद्रीनाथ धाम आ रहे हैं. इससे पहले जब वो विधायक और गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे तब भगवान बद्री विशाल के दर्शनों के लिए पहुंचे थे और अब जब वो बद्रीनाथ धाम पहुंच रहे हैं तो वो देश के दूसरी बार प्रधानमंत्री हैं.
जनसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम
पीएम मोदी के दौरे को लेकर केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में विशेष तैयारियां हो रही है. बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कर्मचारी और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पीएम के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं. प्रधानमंत्री बद्रीनाथ धाम में दर्शनों के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी केदारनाथ दर्शनों के बाद हेलीकॉप्टर से सीधे आर्मी हेलीपैड बद्रीनाथ पहुंचेंगे. उसके बाद कार होते हुए साकेत चौराहा तक जाएंगे और फिर मंदिर परिसर तक पैदल पहुंचेंगे. जहां धर्माधिकारी, वेदपाठी, अपर धर्माधिकारी उनकी पूजा संपन्न कराएंगे.
ये भी पढें-
मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक