Kedarnath Dham: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में 21 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi Uttarakhand Visit) का प्रस्तावित दौरा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ (Kedarnath Dham) दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. केदारनाथ धाम में वायुसेना के भारी माल वाहक चिनूक हेलीकाप्टर से एटीवी वाहन पहुंचाया गया है. यह वही वाहन है, जिसमें सवार होकर प्रधानमंत्री केदारपुरी का दौरा करेंगे. इसके अलावा केदारनाथ धाम में बैरिकेडिंग लगनी भी शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद केदारनाथ धाम का यह छठवां दौरा होगा.
पुनर्निर्माण कार्यों का लेंगे जायजा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भगवान शंकर के प्रति अगाध आस्था है और वे 90 के दशक में भी केदारनाथ धाम आये थे, जहां पर उन्होंने केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) से दो किमी पहले गरूड़चट्टी स्थान पर योग साधना की थी. अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत केदारनाथ धाम में आपदा के बाद से पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं. विश्व विख्यात केदारनाथ धाम के दर्शन और धाम में प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 21 अक्टूबर को केदारनाथ धाम का दौरा प्रस्तावित है.
पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर केदारपुरी में तैयारियां भी तेज हो गई हैं. वायुसेना का चिनूक वाहन लगातार केदारपुरी का दौरा कर रहा है. इस वाहन के जरिये एटीवी वाहन भी केदारनाथ पहुंच चुका है. यह वही वाहन है, जिस वाहन में सवार होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ मंदिर के पीछे स्थित वीआईपी हेलीपैड से केदारपुरी का निरीक्षण करेंगे. वर्तमान समय में केदारनाथ धाम में द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं. यहां प्रथम चरण के पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं. द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यों में आस्था पथ निर्माण, तीर्थ पुरोहितों के लिये आवासीय भवन, सरस्वती व मंदाकिनी नदी किनारे घाटों का निर्माण, केदारपुरी में चिकित्सालय निर्माण, प्रशासनिक एवं बद्री-केदार मंदिर समिति के लिए भवन निर्माण आदि प्रमुख हैं.
पीएम लगातार कर रहे मॉनिटरिंग
कुछ समय पहले भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ड्रोन कैमरे के जरिये केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया था. 16-17 जून 2013 को केदारनाथ में आई आपदा के कुछ समय बाद नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे. जब से वे प्रधानमंत्री बने हैं, तब से लेकर अब तक वह केदारनाथ धाम में चल रहे कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं और समय-समय पर केदारपुरी में चल रहे कार्यों का खुद निरीक्षण कर रहे हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 मई 2017, 20 अक्टूबर 2017, 7 नवम्बर 2018, 18 मई 2019 और 5 नवम्बर 2021 को केदारपुरी पहुंचे थे.
अधिकारियों ने क्या कहा
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि, केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य गतिमान हैं. काफी प्रोजेक्ट अंतिम चरण में हैं. यह प्रयास रहेगा कि बर्फबारी होने से पहले धाम में कार्य जारी रहें और कई कार्य पूरे कर लिए जाएं. जो प्रोजेक्ट छूट जाएंगे, वह अगले सीजन में पूरे किए जाएंगे. रुद्रप्रयाग के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर एचसीएस मार्तोलिया ने कहा कि, केदारनाथ में वीवीआईपी दौरे के लिए तीन सेफ हाउस बने हुए हैं. इन सेफ हाउस में चिकित्सकों के साथ ही चिकित्सकीय उपकरण मौजूद हैं. वीवीआईपी आगमन को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं.
Uttarakhand Helicopter Crash: केदारनाथ धाम से पहले आर्यन कंपनी का हेलीकाप्टर क्रैश, छह लोगों थे सवार