Uttarakhand Public Service Commission Exam Result: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिसमें 289 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इनमें 10 डिप्टी कलेक्टर और 10 सीओ समेत अन्य पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. यह परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है.


आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा 2024 का परिणाम भी घोषित किया है, जिसमें 189 ग्रुप ए और बी सिविल सेवा पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया है. यह परिणाम भी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है.


उत्तराखांड पीसीएस परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित
चयनित अभ्यर्थियों को अब आगे की प्रक्रिया के लिए तैयार रहना होगा, जिसमें इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है. आयोग ने अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा है कि वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें और उत्तराखंड राज्य की सेवा में अपना योगदान दें. 


यह परिणाम उन अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिन्होंने कड़ी मेहनत और समर्पण से परीक्षा की तैयारी की है. आयोग की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी जाती है और उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी जाती हैं.


अभ्यर्थियों को रखने होंगे अपने दस्तावेजों को तैयार 
आयोग ने यह भी कहा है कि चयनित अभ्यर्थियों को अपने पदों पर नियुक्ति के लिए आगे की प्रक्रिया के लिए तैयार रहना होगा. आयोग की तरफ से जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों को तैयार रखना होगा.


इस परिणाम के साथ ही, आयोग ने उन अभ्यर्थियों को भी संदेश दिया है, जो परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं। आयोग ने कहा है कि असफलता को हतोत्साहित न करें, बल्कि अपनी तैयारी को और मजबूत बनाएं और अगली परीक्षा में सफल होने के लिए प्रयास करें.


आशीष जोशी ने किया टॉप


उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा 2021 के एग्जाम में आशीष जोशी ने टॉप किया है. आशीष फिलहाल जोशीमठ में नायब तहसीलदार के पद पर सेवाएं दे रहे हैं. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 की प्री परीक्षा 3 अप्रैल 2022 को कराई थी. इस एग्जाम का मई में ही रिजल्ट जारी कर दिया गया था. आयोग ने पीसीएस की मुख्य परीक्षा 23 से 26 फरवरी 2023 को आयोजित की, जिसका 27 फरवरी और 5 अप्रैल को परिणाम जारी किया गया. सेलेक्ट हुए अभ्यर्थियों के लिए 29 अप्रैल से चार जुलाई साक्षात्कार परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, चिकित्सकीय मापदंड की प्रक्रिया पूरी की गई और इसका रिजल्ट अब जारी किया गया है. 


ये भी पढ़ें: UP Floods: 4 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, खतरे के निशान से सिर्फ 5 CM दूर