UKPSC Group C Answer Key 2022 Out: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने यूकेपीएससी ग्रुप सी पदों (UKPSC Group C Recruitment Exam 2022) के लिए हुई भर्ती परीक्षाओं की आंसर-की जारी (UKPSC Group C Exam Answer Key 2022) कर दी है. इसके अंतर्गत लाइब्रेरियन, सर्वेयर, ड्राफ्ट्समैन, टेक्निकल असिस्टेंट, माइंस इंस्पेक्टर जैसे पदों (Uttarakhand Sarkari Naukri) के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसकी आंसर-की आज जारी हुई है. वे कैंडिडेट्स जो उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की इन परीक्षाओं (Uttarakhand Sarkari Naukri) में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूकेपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – psc.uk.gov.in


इस तारीख के पहले करें आपत्ति –


कमीशन ने ग्रुप सी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पदों जैसे टेक्निकल असिस्टेंट, माइंस इंस्पेक्टर, टेक्निकल असिस्टेंट केमिस्ट्री की लिखित परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. ये आंसर-की कमीशन की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.


कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं और और अगर किसी प्रश्न पर आपत्ति करनी है तो वो भी कर सकते हैं. ऑब्जेक्शन करने की लास्ट डेट 08 अगस्त 2022 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में ऑब्जेक्शन कर सकते हैं.


ऐसे करें आंसर-की डाउनलोड –



  • आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी psc.uk.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर आंसर-की सेक्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.

  • अब उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘Geology & Mining Unit, Directorate of Industries, Group 'C' Examination 2021.

  • इस पर क्लिक करने पर आपको यूकेपीएससी ग्रुप सी पदों की आंसर-की दिख जाएगी.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और अंतिम तारीख के पहले ऑब्जेक्शन कर दें.


इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें आंसर-की.


यह भी पढ़ें:


UP Lekhpal Exam 2022: उत्तर प्रदेश लेखपाल मुख्य परीक्षा की आंसर-की जारी, यहां से करें चेक और इस तारीख के पहले करें आपत्ति 


Delhi University: डीयू के ‘Centenary Chance’ एग्जाम के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट एक बार फिर आगे बढ़ी, ये है नई अंतिम तारीख 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI