Pushkar Singh Dhami News: केन्द्रीय प्रशिक्षण केन्द्र श्रीनगर (Srinagar) में 44 हफ्तों की कड़ी ट्रेनिंग के बाद सशस्त्र सुरक्षा बल (एसएसबी) को 278 जवान मिल गए हैं. सोमवार को गढ़वाल के श्रीनगर में जवानों के दीक्षांत समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. एसएसबी के केन्द्रीय प्रशिक्षण केन्द्र श्रीनगर में 44 हफ्तों के प्रशिक्षण के बाद देश के विभिन्न हिस्सों के 278 जवान आज एसएसबी का हिस्सा बन गए हैं. इनमें बिहार 94, उत्तर प्रदेश 74, मध्य प्रदेश 44, उत्तराखण्ड 24, राजस्थान 21, जम्मू कश्मीर 20 और दिल्ली से 1 जवान शामिल हैं.


मुख्यमंत्री धामी ने ली जवानों की सलामी


सोमवार को श्रीनगर, गढ़वाल के एसएसबी में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि इन जवानों के दीक्षांत समारोह में मौजूद रहे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवानों की सलामी ली. इसके पश्चात नव आरक्षियों को देश की रक्षा और कर्तव्यों के पालन के लिए शपथ दिलाई गई.


प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ठ प्रर्दशन करने वाले जवानों को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कार भी वितरित किये गये. जवानों में इस सुनहरे अवसर को लेकर खासा उत्साह बना हुआ था. इस सुनहरे अवसर के साक्षी बनने के लिए बड़ी संख्या में इन युवाओं के परिजन श्रीनगर, गढ़वाल पहुंचे. इस दौरान एसएसबी के जवानों ने हैरअंगेज करतब भी दिखाये.


जिनमें घुड़सवारी, कराटे से लेकर जंग के मैदान में गोला बारूद खत्म होने पर किस तरीके से जवान मौके को संभालते हैं उसका प्रदर्शन भी किया गया. श्रीनगर में 44 सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद अब ये जवान देश को अपनी सेवा देने के लिए तैयार हैं. ये जवान अब नेपाल-भूटान सीमा पर देश की रक्षा करने के लिए तैनात रहेंगे.


इसे भी पढ़ें:


उत्तराखंड के बाद बिहार में लागू होगा कॉमन सिविल कोड? बीजेपी और JDU की राहें अलग! पढ़ें उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा


Uttarakhand: जंगलों में लगी आग से निबटने के लिए वन विभाग की तैयारी, जिला प्रशासन और राजस्व विभाग के साथ मिलकर करेंगे काम