Uttarakhand Cabinet Meeting: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के नेतृत्व में आज कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) सम्पन्न हो गई, जिसमें कई अहम फैसलों पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी. इनमें किसानों को गेहूं की खरीब पर 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस और अंत्योदय राशन कार्ड के तहत गरीबों को साल में 3 सिलेंडर मुफ्त (Free 3 cylinders to Poors) दिए जाने की योजना समेत 7 अहम मुद्दों पर कैबिनेट ने अपनी सहमति दी. 


धामी कैबिनेट में इन 7 प्रस्तावों पर लगी मुहर


धामी कैबिनेट में हुए अहम फैसलों के बारे में मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू (Sukhbir Singh Sandhu, Chief Secretary) ने जानकारी दी और बताया कि इस बैठक में किन अहम मुद्दों पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई है. इस बैठक में 


- सत्रावसान का औपचारिक अनुमोदन किया गया.


- हरिद्वार जिला पंचायत से संबंधित निर्णयों के लिए एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया जो कोर्ट के निर्णय से संबंधित जानकारी शासन को अवगत कराएंगे. 


- उत्तराखंड में अंत्योदय कार्ड धारकों को साल में 03 गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. 


- किसानों को गेहूं खरीद पर प्रति क्विंटल 20 रुपये बोनस दिया जाएगा. 


- गन्ना मूल्य भुगतान के लिए दी जाने वाली शासकीय गारंटी के लिए विभाग शासन को एक्ट के हिसाब से शुल्क देगा. यदि किसानों को मदद की आवश्यकता है तो विभाग इस बारे में शासन को अवगत कराएगा. इसके बाद किसानों को शासन द्वारा मदद की जाएगी. 


- पशुपालन विभाग में कृत्रिम गर्भाधान के लिए फील्ड में जाने वाले कर्मचारी को प्रति केस मैदानी क्षेत्र में 40 रु0 तथा पर्वतीय क्षेत्र में 50 रु0 दिए जाएंगे. 


- केदारनाथ में  बनाए जा रहे एक मंजिला भवन को दो मंजिला बनाने की अनुमति दी जाएगी. 


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा चुनाव के दौरान ये वादा किया था कि उनकी पार्टी गरीबों को साल में 3 सिलेंडर मुफ्त कराएगी. जिस पर आज कैबिनेट में मुहर लगा दी गई. इस योजना के तहत करीब 1 लाख 84 हजार परिवारों को लाभ पहुंचेगा. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: 'दो साल से आजम खान को जेल में रखना अन्याय नहीं तो क्या' मायावती के ट्वीट से UP में बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी


UP में बदलेगी राजनीति की तस्वीर? मायावती की ओर से सतीश मिश्रा कर सकते हैं आजम खान से मुलाकात