Pushkar Singh Dhami Cabinet: उत्तराखंड की राजनीति के लिए आज बेहद अहम दिन है. दरअसल आज एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) पहाड़ी राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इसी के साथ धामी के नए मंत्रीमंडल में कौन-कौन चेहरे शामिल होंगे इस पर सभी की निगाह टिकी हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार पुष्कर सिंह धामी के मंत्रिमंडल में पुराने चेहरों के साथ कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं. चलिए यहां जानते हैं धामी के संभावित मंत्रीमंत्रल में कौन-कौन शामिल हो सकता है.


पुष्कर सिंह धामी के मंत्रिमंडल में ये पुराने चेहरे आ सकते हैं नजर


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुष्कर सिंह धामी के कैबिनेट में कई पुराने चेहरे नजर आ सकते हैं. इनमें  गणेश जोशी, धन सिंह रावत,  सतपाल महाराज, रेखा आर्य, अरविंद पांडे, प्रेम चंद्र अग्रवाल, मदन कौशिक के नाम शामिल हैं. वहीं चर्चा है कि बिशन सिंह चुफाल और बंसीधर भगत में से एक विधानसभा अध्यक्ष बन सकते हैं.


धामी के कैबिनेट में ये नए चेहरे आ सकते हैं नजर


वहीं धामी के मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे भी देखने को मिल सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक इनमें ऋतु खंडूरी, सौरभ बहुगुणा, शिव अरोड़ा, विनोद चमोली और मोहन सिंह बिष्ट के नाम बताए जा रहे हैं.


पुष्कर सिंह धामी के साथ उनकी कैबिनेट के मंत्री भी लेंगे आज शपथ


गौरतलब है कि पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर 2.30 बजे देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर शपथ ग्रहण करेंगे. वहीं उनके साथ उनकी कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी. जिसके बाद साफ हो जाएगा कि इस बार धामी के मंत्रीमंडल में कितने पुराने और कितने नए चेहरों को  जगह मिली है. बहरहाल बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा.


ये भी पढ़ें


Pushkar Singh Dhami Swearing-in: पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर ढाई बजे फिर से लेंगे सीएम पद की शपथ, समारोह में PM मोदी भी रहेंगे शामिल


UP Board Exams 2022: कल से शुरू हो रही हैं यूपी बोर्ड परीक्षाएं, एग्जाम देने से पहले जरूर पढ़ लें ये गाइडलाइंस