Tehri News: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) अपने चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे के दौरान आज टिहरी गढ़वाल पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने उनसे मुलाकात कर उनका स्वागत किया. टिहरी में ऑलवेदर रोड, देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे समेत कई अन्य प्रोजेक्ट पर दोनों ने विस्तार से चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने उत्तराखंड के जुड़े कई मुद्दों को भी रखा, जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सहमति जताई है.


आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरिद्वार और ऋषिकेश में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. ऋषिकेश में नितिन गडकरी परिवार संग परमार्थ निकेतन में रुके थे. यहां पर उनसे ऋषिकेश के विधायक और उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुलाकात की थी.


ऋषिकेश में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया था कि देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे का अधिकांश काम पूरा हो चुका है. एक जनवरी 2024 तक देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे सभी के लिए खोल दिया जाएगा. देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे बनने के बाद देहरादून से दिल्ली का समय घट कर 2.30 घंटे हो जाएगा. अभी दिल्ली से देहरादून के बीच करीब 250 किमी का सफर तय करने में 6 से सात घंटे लगते है, लेकिन देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे से ये सफर मात्र 2.30 घंटे में हो जाएगा.


UP Politics: सपा ने लखनऊ समेत 5 जिलों में बनाए नए जिलाध्यक्ष, जानें- किन्हें मिली जिम्मेदारी?


सालभर चारधाम यात्रा संभव हो सकेगी- नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ऑलवेदर रोड परियोजना से सालभर चारधाम यात्रा संभव हो सकेगी. अभी वर्तमान में चारधाम यात्रा छह महीने चलती है, लेकिन ऑलवेदर रोड परियोजना पूरी हो जाने के श्रद्धालु सालभर उत्तराखंड में मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं. इसके अलावा केदारनाथ रोपवे परियोजना का काम भी शुरू हो गया है. जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2022 में किया था. 11,500 फीट की ऊंचाई पर दुनिया का सबसे लंबा 12.97 किमी रोपवे सोनप्रयाग से हिमालय के मंदिर तक जाएगा.