Pushkar Singh Dhami on NCP Crisis: महाराष्ट्र में शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी एनसीपी (NCP) में हुई बड़ी टूट के बाद देश की सियासत गरमाई हुई है. अजित पवार (Ajit Pawar) का दावा है कि उनके साथ एनसीपी के 40 विधायक हैं. जिसे लेकर अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) का बयान सामने आया है. धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जिस तरह से देश में काम किया है उससे लोग प्रभावित है और वो बीजेपी (BJP) के साथ जुड़कर अपना योगदान देना चाहते हैं. वहीं उन्होंने ये भी दावा किया कि दूसरे राज्यों में भी कई लोग बीजेपी के साथ आना चाहते हैं. 


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब तरह से देश में काम किया है, देश में जिस तरह के एक वर्क कल्चर की शुरुआत हुई है, उससे सभी दलों को लगता है कि वो भी बीजेपी के साथ आएं और मोदी जी के साथ चले, उनके कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएं और देश के विकास में अपना योगदान दें." धामी ने कहा कि "इसलिए लोग बीजेपी का साथ जुड़ रहे हैं. महाराष्ट्र में भी यही हुई हैं. अन्य राज्यों में भी यही हो रहा है. लोग तेजी से बीजेपी से जुड़ रहे हैं यही वजह है कि जहां पहले बीजेपी कभी आती भी नहीं थी आज वहां भी लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं." 


2024 से पहले विपक्ष में टूट का आशंका


दरअसल, एनसीपी में हुई टूट के बाद कई दूसरी विपक्षी दलों में भी टूट की आशंका जताई जा रही हैं. बीजेपी के कई नेताओं ने दावा किया है कि जिस तरह से एनसीपी टूटी, उसी तरह से बिहार में जेडीयू और यूपी में समाजवादी पार्टी के अंदर भी टूट हो सकती हैं. बीजेपी का दावा है कि विपक्षी दलों के कई नेता उनके संपर्क में है. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले अन्य दलों में भी ऐसी टूट देखने को मिल सकती हैं.


आपको बता दें कि शरद पवार के भतीजे ने रविवार को बीजेपी के साथ जाकर डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है. उनका दावा है कि एनसीपी के 40 विधायक उनके साथ हैं.


ये भी पढे़ं- UP Politics: तेलंगाना के सीएम से मुलाकात करने हैदराबाद पहुंचे अखिलेश यादव, विपक्षी एकता पर किया बड़ा दावा