Uttarakhand News: उत्तराखंड के कोटद्वार (Kotdwar) में भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से आई तबाही से हालत खराब हो गए हैं, लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कोटद्वार के आपदाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार से विधायक रितु खंडूरी (Ritu Khanduri) भी मौजूद रहीं. सीएम धामी ने आपदाग्रस्त इलाकों में बाधित हुए सड़क कनेक्टिविटी को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए तो वहीं लोगों को जरुरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराने के आदेश दिए. 


कोटद्वार के गाड़ीघाटी में कुंभीचौड से रतनपुर को जाने वाले एप्रोच मार्ग पर हुए भूस्खलन की वजह से मार्ग बंद हो गया है. सीएम ने मालन नदी पर हल्दूखात, किशनपुर, सिगड्डी मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कनेक्टिविटी को बहाल करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न स्थानों पर बाधित हुई सड़क कनेक्टिविटी को युद्ध स्तर ठीक किया जाए और विभिन्न स्थानों पर आपदा से प्रभावित हुए लोगों को तत्काल राहत पहुंचाई जाए. 


सीएम धामी ने दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश


 सीएम धामी ने कहा जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी को दुरुस्त किया जाए तथा वहां पर आवश्यकता के अनुसार फॉगिंग, चूना छिड़काव कराने को सुनिश्चित किया जाए. सीएम ने कहा, विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुई विभिन्न प्रकार की क्षति का व्यापक रूप से आकलन करने के भी निर्देश दिए गए है.   


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा पहला प्रयास है कि राज्य में मानसूनी बरसात से जो चीजें अस्त व्यस्त हुई है उनको सामान्य किया जाए, इसके साथ ही जो लोग आपदा से प्रभावित हुए हैं उनको प्राथमिक रूप से उनकी आवश्यकता के अनुरूप त्वरित सहायता और राहत प्रदान की जाए, इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुई क्षति का त्वरित आकलन करते हुए इसके त्वरित सुधारीकरण के कदम उठाए जाए. 


इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ निरीक्षण कर रही विधानसभा अध्यक्ष रितु  खंडूरी ने कहा कि मुख्यमंत्री  द्वारा आज स्वयं आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया गया है और शीघ्रता से सामान्य स्थिति बहाल करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.


UP Politics: 2032 विधानसभा चुनाव में क्या होगी बीजेपी की रणनीति? सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा दावा