Uttarakhand Rain: उत्तराखंड (Uttarakhand) में रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) शहर के बीच से बहने वाली अलकनंदा नदी (Alaknanda River) ने विकराल रूप धारण कर दिया है. नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदी किनारे के सभी घाट और पैदल आने-जाने वाले रास्ते बंद हो गए हैं. बारिश इसी प्रकार होती रही तो नदी डेंजर लेवल को पार कर जाएगी और लोगों के घरों तक पानी घुसना शुरू हो जाएगा. फिलहाल नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
गौरतलब है कि कि पहाड़ों में लगातार बारिश जारी है. बारिश के कारण आम जनता की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. लगातार बारिश होने से रुद्रप्रयाग में बहने वाली अलकनंदा और मंदाकिनी नदी ने खतरे के निशान को पार कर दिया है. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी विकराल रूप धारण करके बह रही है. बेलणी पुल के नीचे बनी दस फीट ऊंची शिव की मूर्ति भी जल मग्न हो चुकी है. बुधवार तक इस मूर्ति के आधे हिस्से तक पानी बह रहा था, मगर आज इसका कहीं अता-पता नहीं चल रहा है.
इसके साथ ही नदी किनारे बने घाटों के ऊपरी हिस्से भी दिखाई दे रहे थे, मगर गुरुवार वे भी नदी में डूब चुके हैं. अलकनंदा नदी का खतरे का निशान 626 मीटर है, लेकिन नदी इस निशान से ऊपर बह रही है. नदी किनारे स्थित घाटों का कुछ अता-पता नहीं है. नदी की ओर जाने वाले सभी पैदल मार्ग भी पानी में डूब चुके हैं. नदी किनारे स्थित कुछ आवासीय भवनों के नीचे तक पानी आ चुका है. बारिश इसी प्रकार जारी रही तो नदी का जल स्तर और बढ़ेगा, जिससे लोगों के घरों तक पानी घुस जाएगा. फिलहाल प्रशासन भी अलर्ट पर है. जगह-जगह डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: पहाड़ों पर बारिश से आफत, कर्णप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे का एक हिस्सा पिण्डर नदी में समाया