Uttarakhand Rain Update: रुद्रप्रयाग शहर के बीच से बहने वाली अलकनंदा नदी विकराल रूप धारण करके बह रही है. नदी किनारे स्थित आवासीय भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है, प्रशासन की ओर से नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है. वर्तमाम में नदी अपने मूल बहाव क्षेत्र से 25 मीटर दूर तक बह रही है.


बता दें कि पहाड़ों में लगातार बारिश जारी है और बारिश के कारण हालात अस्त-व्यस्त हो गए हैं. नदी-नाले भी उफान पर बह रहे हैं. रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ धाम से आने वाली अलकनंदा नदी तेज बहाव के साथ बह रही है. अलकनंदा नदी का खतरे का निशान 625 मीटर है, लेकिन नदी यहां खतरे के निशान के करीब 624 मीटर पर बह रही है. नदी किनारे स्थित सभी घाट और पैदल रास्ते भी जलमग्न हो गए हैं. अवासीय भवनों से कुछ ही दूरी अब नदी का पानी बह रहा है और लगातार बारिश हो रही है. नदी का जल स्तर बढ़ता ही जा रहा है.


ऐसे में प्रशासन की ओर से नदी किनारे रहने वाले लोगों को लगातार सतर्कता बरतने को कहा जा रहा है. खतरा पैदा होने पर घर खाली करने की अपील की जारी है. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी से लगभग 25 मीटर दूर एक विशालकाय भगवान शिव की मूर्ति स्थित है और नदी का जल स्तर इतना अधिक बढ़ गया है कि शिव मूर्ति के गले तक पानी भर गया है. नदी द्वारा मूल बहाव क्षेत्र छोड़े जाने से अधिक दिक्कतें होने लगी हैं. वहीं दूसरी ओर जनपद रुद्रप्रयाग के सम्पूर्ण हिस्सों में निरंतर भारी बारिश हो रही है, जिस कारण कुछ स्थानों पर मलबा व पत्थर आने से मार्ग भी बाधित हो रहे हैं. ऐसे में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं व कांवड़ियों तथा आम जनमानस से अपील की है कि ऐसे बारिश के मौसम में अनावश्यक रूप से आवागमन न करें, सुरक्षित स्थान पर रहें.


UP Politics: भूपेंद्र चौधरी का यह दावा बढ़ा देगा विपक्ष की परेशानी, यूपी में 'मिशन 80' को लेकर किया ये कमिटमेंट