Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में आज भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया 'येलो अलर्ट'
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आज भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है.
Uttarakhand Rain Alert: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश (Rain) को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई इलाकों में आज तेज बारिश हो सकती है. पहाड़ी राज्य में मौसम बदलने की वजह पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता को माना जा रहा है.
आज भी उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट
मंगलवार को भी उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी जिलों में अच्छी बारीश हुई थी. इसी के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिली है.केदारनाथ और बद्रीनाथ में भी झमाझम बारिश हुई. वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के आसपास के इलाकों में भी हल्की बारिश हुई. वहीं आज भी मौसम विभाग ने चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ आदि जिलों में शाम के समय बारिश और तेज हवाए का अलर्ट जारी किया है. कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए किसानों के लिए भी अलर्ट जारी किया है और फसलों को सुरक्षित स्थान पर वे जाने के लिए कहा है.
उत्तराखंड में हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी पड़ेगा
बहरहाल उत्तराखंड में बारिश का असर मैदानी इलाकों पर पड़ने की संभावना है और मैदानी इलाकों में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. वहीं बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की पूरी उम्मीद है.
ये भी पढ़ें