Kotdwar Bridge Collapsed: उत्तराखंड के कोटद्वार में भारी बारिश के चलते मालन नदी पर बना पुल ढह गया, जिसके चलते भाभर इलाके का कोटद्वार से संपर्क पूरी तरह कट गया है. वहीं इस पुल से गुजर रहे दो लोग भी इसकी चपेट में आ गए. घटना की खबर मिलते हैं यहां राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया, वहीं प्रशासन ने तत्काल यहां से आवाजाही को बंद कर दिया है. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई हैं. ग्रामीणों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तैयार की जा रही है.
कोटद्वार में मालन नदीं पर बने पुल ढहने की तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें पुल बीच में से दो हिस्सों में टूटा हुआ नजर आ रहा है. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त इसके ऊपर से दो लोग भी गुजर रहे थे, जो हादसे का शिकार हो गए है. फिलहाल प्रशासन ने पुल पर आवाजाही बंद कर दी है. वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम कोटद्वार, प्रमोद कुमार ने कहा, "प्रशासन पुल ढहने के कारणों का पता लगा रहा है. फिलहाल पुल ढहने की वजह से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. लेकिन पुल टूटने से भाभर क्षेत्र से कोटद्वार का कनेक्शन टूट गया है, ऐसे में ग्रामीणों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक व्यवस्था देखी जा रही है."
उत्तराखंड में बारिश से हाहाकार
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के ग्यारह जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है, जिसकी वजह से तमाम नदिया-नाले उफान पर चल रहे हैं. अत्यधिक बारिश होने की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन और भूधंसाव भी हो रहा है. जिसके चलते कई ग्रामीण क्षेत्रों का कनेक्शन टूट गया है. जगह-जगह लोग फंसे हुए हैं और आवाजाही के रास्ते बंद हो गए हैं. प्रशासन की ओर से किसी भी आपदा से निपटने के लिए इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह आपदा प्रबंधन टीम को तैनात किया गया है, जहां जरूरी हो वहां सेना को भी तैनात किया गया है.
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और विभिन्न आपदाओं के चलते अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर हैं. वहीं बुधवार तक आठ पुलों के क्षतिग्रस्त होने की खबरें भी है. आपदा प्रबंधन टीम लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है. वहीं सीएम धामी ने भी मानसून सीजन में पर्यटकों से यहां न आने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी में बीजेपी के 'मिशन 80' के लिए क्यों जरूरी है पूर्वांचल? जानें- क्या कहता है यहां का समीकरण