Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से अलग-अलग जिलों में कई शहरों के अंदर पानी भरने से समस्या पैदा होने लगी थी लेकिन अब धीरे-धीरे पानी उतर रहा है. इस बीच स्थानीय लोगों को एक अलग ही डर सता रहा है. हरिद्वार (Haridwar) जिले के लक्सर क्षेत्र में बाढ़ का पानी उतरने के बाद मगरमच्छ (Crocodile) देखने को मिल रहे हैं. पिछले दिनों भी एक मगरमच्छ घर के अंदर पानी उतरने के बाद देखा गया था.


वहीं शुक्रवार को भी एक मगरमच्छ बाढ़ का पानी कम होने के बाद देखा गया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई. लक्सर और रुड़की में लगातार बाढ़ का पानी उतरने के बाद मगरमच्छ और दूसरे जीव-जंतुओं का निकलना सामने आ रहा है. मगरमच्छ के साथ ही जहरीले सांप देखने को मिल रहे हैं.


दहशत में स्थानीय लोग


लक्सर में बाढ़ का पानी खत्म होते ही जंगली जीव-जंतुओं ने रिहायशी इलाकों का रुख करना शुरू कर दिया है, जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं. लक्सर के बाकरपुर गांव के रिहायशी इलाके में मगरमच्छ पहुंचने से गांव में दहशत का माहौल बना रहा और पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा. स्थानीय लोगों की ओर से सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर अपने साथ ले गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.


जलभराव से बढ़ी मुश्किल


उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से अलग-अलग इलाकों में जलभराव भी हो गया है. जलभराव से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं पानी कम होने के बाद जहरीले सांपों और मगरमच्छों के निकलने की घटनाओं से लोग परेशान हैं. सब से अधिक मामले उत्तराखंड के हरिद्वार में आ रहे हैं. फिलहाल वन विभाग लगातार इन इलाकों में नजर बनाए हुए है.


ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क में मनाया जाएगा ग्लोबल टाइगर डे, तैयारियों में जुटे हैं अधिकारी