Ramnagar News: उत्तराखंड में मानसून सत्र की शुरुआत हो गयी है. वहीं मानसून के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में आने वाली आपदाओं की तैयारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष और मुख्यमंत्री आमने सामने आ गए हैं. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार ने मानसून सत्र की अब तक की कोई तैयारी नहीं की है. 


यशपाल आरोप ने लगाया ये आरोप
पहाड़ी क्षेत्रों की सड़कें अभी से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. यशपाल आर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार बीते साल कुमाऊं में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पुनर्निर्माण के कार्य नहीं कर सकी हैं. आरोप लगाया कि सरकार ने केवल कागजों में आपदा प्रबंधन की रणनीति बनाई है. जबकि धरातल में अबतक कोई कार्य नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने मानसून सत्र की अब तक की कोई तैयारी नहीं की है. 


संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश
काशीपुर में हुए एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन की तैयारियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि बीते साल आपदा ग्रस्त क्षेत्रों को चिन्हित कर अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की लिस्ट ने रखा गया है.  उन्होंने कहा कि आपदा की संभावना होने पर इन क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जायेगा. मानसून सत्र को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है. साथ ही आपदा संबंधित कार्यों की समय-समय पर समीक्षा की जा रही है.


ये भी पढ़ें:-


Ascot Hill Station: पहाड़ों की गोद में बसा अस्कोट, अब तक अनछुआ है उत्तराखंड का ये टूरिस्ट स्पॉट


Rudraprayag News: केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आने से महाराष्ट्र की महिला की मौत, पांच घायल