Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में आफत की बारिश, पौड़ी में बन रहे पॉलिटेक्निक भवन का पुश्ता ढहा, रास्ता बंद
Uttarakhand Rain: उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में बारिश लगातार कहर बरपा रही है. बीते रोज देवप्रयाग-व्यासी के समीप तोताघाटी के पास एक ट्रक करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया था, इसमें चालक की मौत हो गई थी.
![Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में आफत की बारिश, पौड़ी में बन रहे पॉलिटेक्निक भवन का पुश्ता ढहा, रास्ता बंद Uttarakhand Rain Under construction polytechnic building collapsed due to rain in Pauri in Uttarakhand Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में आफत की बारिश, पौड़ी में बन रहे पॉलिटेक्निक भवन का पुश्ता ढहा, रास्ता बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/23/eb51f5c1a29afc21d110d79bb0b473a31658567157_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Rain: उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिश का दौर जारी है. इस बीच बारिश अब कहर भी ढा रही है. उत्तराखंड के जिला मुख्यालय पौड़ी (Pauri) में बारिश से निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक भवन का 25 फीट ऊंचा पुश्ता ढह गया, जिससे इस रास्ते से आवाजाही कर रहे बीआर मॉडर्न (BR Modern) के छात्र-छात्राओं का स्कूल का रास्ता बंद हो गया है. मार्ग बंद होने के बाद स्कूल को भी बंद करना पड़ा है. गनीमत रही कि स्कूल टाइम पर यह पुश्ता नहीं ढहा नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
इतना ही नहीं निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक भवन का 25 फीट ऊंचा पुश्ता ढहने से एक बाइक भी मलबे में दब गई. पुश्ता ढहने से यहां के कई भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है. वहीं बारिश से जिले की 38 सड़कों पर मलबा और बोल्डर आने से ये सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं, जिसमें सबसे अधिक पीएमजीएसवाई की 21 सड़कें बंद पड़ी हैं. सड़कों के बंद हो जाने से लोगों को आने-जाने को लेकर काफी परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2022: हरिद्वार में कांवड़ मेले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस है तैनात
गौरतलब है कि पौड़ी जनपद में बारिश लगातार कहर बरपा रही है. बीते रोज देवप्रयाग-व्यासी के समीप तोताघाटी के पास एक ट्रक करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया था. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि चालक की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand: पलायन को रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने बनाया खास प्लान, CM धामी ने अधिकारियों के दिए निर्दश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)