Uttarakahand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने के चलते मौसम ने करवट बदल ली है. रविवार को ऊंची चोटियों पर हिमपात के बाद सोमवार को सुबह राज्य के सभी इलाकों में बादलों से नेमत बरसी. कहीं बारिश और कहीं बादलों के पहरे ने गर्मी से कुछ राहत दी.


वहीं चारधाम की ऊंची चोटियों में हिमपात भी हुआ है. मौसम आए बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. सोमवार को तड़के करीब चार बजे से करीब आधा घंटे तक देहरादून में तेज आंधी चली. बारिश की बौछार पड़ने से मौसम सुहाना हो गया. पछवादून, रुड़की, ऋषिकेश, कोटद्वार में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है.


लोगों को गर्मी से राहत मिली


रुद्रप्रयाग, मसूरी और टिहरी में भी बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है. उत्तरकाशी जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई है. जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बादल छाए हुए हैं और वर्षा के आसार बने हुए हैं. सोमवार सुबह से हल्द्वानी समेत पूरे नैनीताल जिले में काले बादल छाए रहे. यहां भी गरज और चमक के साथ बारिश हुई. बहरहाल लोगों के गर्मी और उमस से राहत मिल गई है.


Uttarakhand News: गढ़वाल में सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल की करतूत, प्रॉक्सी टीचर रखकर ले रही थी मुफ्त की सैलरी, हुई निलंबित


चमोली जिले में बारिश हो रही है. हेमकुंड साहिब, बदरीनाथ और केदारनााथ धाम में चोटियों पर बर्फबारी हो रही है. रविवार की रात को यमुनोत्री क्षेत्र में वर्षा और बर्फबारी हुई है. यमुनोत्री धाम में भी रात को हल्की बर्फबारी हुई. यमुनोत्री धाम की आसपास की पहाड़ियां बर्फ से ढक चुकी हैं. जिसके कारण यमुनोत्री धाम में ठंड भी अधिक बढ़ गई है.


आरेंज अलर्ट जारी किया गया


मौसम विभाग ने सोमवार के लिए कुमाऊं में भारी बारिश और मैदानी क्षेत्रों में अंधड़ को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है. अन्य स्थानों पर भी ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है. दिल्ली में मौसम की खराबी के चलते देहरादून एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाली लगभग चार से पांच फ्लाइट देरी से पहुंचीं. जबकि देहरादून एयरपोर्ट पर मौसम की वजह से किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. यहां से सामान्य तौर पर फ्लाइट जारी हैं.


Uttarakhand: Champawat उपचुनाव को लेकर BJP-Congress की क्या हैं तैयारियां?