Devasthanam Board Dissolved: उत्तराखंड में तीर्थ-पुरोहित के आंदोलन के बाद देवस्थानम बोर्ड को सरकार ने भंग कर दिया है. बोर्ड के भंग होने पर राज्यसभा सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल बलूनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तराखंड की धामी सरकार के इस पहल का वो स्वागत करते है. क्योंकि बीजेपी सरकार हमेशा जनहित में काम करती है. हमने इस बोर्ड की स्थापना वहां के पंडा और पुरोहितों के हित को ध्यान में रखकर किया था लेकिन अगर उन्हें ही इस बोर्ड से ऐतराज है. तो सरकार ने उसे वापस ले लिया.


हरीश रावत के बयान पर दी ये प्रतिक्रिया


वहीं देवस्थानम बोर्ड को लेकर हरीश रावत के बयान पर उन्होंने कहा कि वो हमेशा जीत हार की गणित में लगे रहते हैं. लेकिन बीजेपी कभी जीत हार के गणित में नहीं रहती. वो जनहित में बात करती है और जनहित में ही फैसले लेती है. बीजेपी जनता को साथ लेकर चलती है. और उनके विकास के लिए काम करती है.


चुनाव से घबराकर नहीं लिया फैसला – अनिल बूलानी


अनिल बूलानी ने कहा कि हम कभी चुनाव से घबराकर या चुनाव को ध्यान में रखकर कोई काम नहीं करते हैं, हम जो भी काम करते हैं वो जनहित को ध्यान में रखकर करते हैं. इसलिए ये कहना कि 2022 के चुनाव को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है बिल्कुल गलत होगा. सरकार ने पंडों पुरोहितों के हित में ही ये बोर्ड बनाया था, लेकिन जब उन्हें भी इस बोर्ड की जरूरत नहीं है तो इस बोर्ड को वापस लेने का काम सरकार ने किया है.


ये भी पढ़ें-


Crime News: कानपुर में फिर बेखौफ हुए बदमाश, ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों पर किया जानलेवा हमला


बिहारः विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिलने के बाद 'बवाल', तेजस्वी के आरोप पर चढ़ा नीतीश का पारा, जांच के आदेश