Ram Mandir Pran Pratishtha News: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसको लेकर उत्तराखंड में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसको लेकर दिशा निर्देश दिए हैं. उत्तराखंड में भी उत्तरायणी मेले तथा उत्तरायण कार्यक्रम में अयोध्या थीम रहेगी. इसको लेकर ही सारे कार्यक्रम किए जाएंगे, घरो में दीपोत्सव के अलावा कलश यात्रा, राम कथा, घाटों की सफाई,आरती और दीपोत्सव इत्यादि कार्यक्रम भी लोगों से करने की अपील की गई है.


22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड में भी तैयारियां तेज हो गई हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि उत्तरायणी पर होने वाले कार्यक्रमों को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की थीम पर आयोजित किए जाएं. इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि वे दीपोत्सव के साथ ही विभिन्न आयोजन इस अवधि में करें.


राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल बना हुआ है. देवभूमि उत्तराखंड के लोगों में भी इस समारोह को लेकर विशेष उमंग और ऊर्जा का माहौल और खासा उत्साह नजर आ रहा है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि उत्तरायणी को इस बार अयोध्या समारोह की थीम पर आयोजित किया जाए. इसके अलावा उन्होंने लोगों से प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर घरों में दीपोत्सव करने की भी अपील की है. इसके साथ ही इस अवधि में कलश यात्राओं के अलावा राम कथा आयोजित करने के साथ ही प्रमुख नदियों के घाटों की साफ-सफाई का अभियान चलाया जाए.


वहीं प्रदेश के स्कूलों में राम के आदर्शों पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में इसे उत्सव के रूप में मनाया जाए. आपको बता दें 22 जनवरी को भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसको लेकर उत्तराखंड में भी भारतीय जनता पार्टी बड़े स्तर पर आयोजन करने जा रही है.


UP Politics: ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, 14 जनवरी के बाद होगा मंत्रिमंडल विस्तार