रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन्य जीवों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. यहां जंगल सफारी में देश-विदेश से आए टूरिस्ट शेर, चीता, हाथी समेत अन्य वन्य जीवों को नजदीक से देखने का लुत्फ उठाते हैं. लेकिन रामनगर के जिम कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में सफारी गए पर्यटकों उस समय बेहद खौफजदा हो गए जब एक हाथी ने उनकी जिप्सी पर हमला करने के लिए तेज दौड़ लगा दी. हाथी का रौद्र रूप देखकर पर्यटक डर कर चिल्लाने लगे. हालांकि कैंटर के नजदीक पहुंचते ही हाथी रूक गया और फिर वह जंगल की और लौट गया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मादा हाथी को बच्चे पर लगा था खतरा
बताया जा रहा है कि कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में मादा हथिनी के साथ उसका बच्चा और नर हाथी सड़क किनारे टहल रहे थे. इस दौरान पर्यटकों के साथ कैंटर उनके पास से गुजरा तो हाथी को उसके बच्चे पर खतरा लगा जिसके बाद हाथी ने कैंटर के पीछे दौड़ना शुरू कर दिया. वहीं हाथी को तेजी से आते देख पर्यटक सहम गए और डरकर चीखने-चिल्लाने लगे. हालांकि कैंटर चालक ने हिम्मत दिखाते हुए बैक गियर लगाया और वाहन को पीछे की तरफ दौड़ा दिया.
कॉर्बेट पार्क के डिप्टी डायरेक्टर ने क्या कहा?
वहीं हाथी कुछ दूर तक कैंटर की तरफ दौड़ा लेकिन बाद में वह वापस जंगल लौट गया. वहीं कॉर्बेट पार्क के डिप्टी डायरेक्टर नीरज शर्मा ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए कहा कि ये वीडियो ढिकाला जोन का लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है और क्षेत्र के रेंजर से भी जानकारी हासिल की जा रही है.
ये भी पढ़ें
Noida में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, 31 मई तक लागू की गई धारा 144, जानें क्या कहते हैं आंकड़े