Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड की इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे राम सिंह कैड़ा, बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार
Uttarakhand Elections: उत्तराखंड में भीमताल विधानसभा से बीजेपी ने राम सिंह कैड़ा को टिकट दिया है. कैड़ा ने कहा कि हमने पांच साल काम किया है और अब जीत के लिए चुनावों में जाएंगे.
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में भीमताल विधानसभा से बीजेपी ने राम सिंह कैड़ा को टिकट दिया है. कैड़ा ने कहा कि हमने पांच साल काम किया है और अब जीत के लिए चुनावों में जाएंगे. नैनीताल जिले की भीमताल विधानसभा में 2017 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय रमा सिंह कैड़ा ने बाजी मारी थी.
साल 2017 के चुनाव में बाजेपी से गोविंद सिंह बिष्ट, कांग्रेस से दान सिंह भंडारी और राम सिंह कैड़ा निर्दलीय चुनाव लड़े. मतदान के बाद निर्दलीय राम सिंह कैड़ा 18,700 वोटों के साथ प्रथम, बीजेपी के गोविंद सिंह बिष्ट 15,400 मतों के साथ द्वितीय और 14,700 वोटों के साथ दान सिंह भंडारी तीसरे स्थान पर रहे.
राम सिंह कैड़ा ने ली थी बीजेपी की सदस्यता
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के कार्यकाल के दौरान विधायक राम सिंह कैड़ा ने दिल्ली में हाई कमान के नेतृत्व में बीजेपी की सदस्यता ले ली. अब इस विधानसभा से बीजेपी ने राम सिंह कैड़ा को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी को टिकट देने का आश्वासन दिया है. पूर्व विधायक कैड़ा को आज टिकट मिलने पर उनके समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई.
यहां से चुनाव लड़ेंगे सीएम धामी
बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी खटीमा से चुनाव लड़ेंगे. चकराता से जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवारों की लिस्ट में 5 महिलाएं शामिल हैं. इसके अलावा जातिगत समीकरण का भी ख्याल रखा गया है. बीजेपी की लिस्ट में 15 ब्राह्मण और 13 बनिया जाति के उम्मीदवार शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :-