Ramnagar Murder: उत्तराखंड के रामनगर में संदिग्ध हालत में गायब हुए शख्स का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है. सोमवार शाम को लापता युवक का कंकाल हाथी डगर क्षेत्र के पास एक सिंचाई नहर से बरामद हुआ है, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि ये साफ हो सके हैं कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई हैं. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस आगे कार्रवाई की बात कह रही है.
लापता युवक का 15 दिन बाद मिला कंकाल
ये घटना रामनगर के मोहल्ला कोटद्वार रोड के इलाके की है. यहां रहने वाला मोनू कश्यप दीपावली को रात को अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. जिसके बाद वो वापस नहीं लौटा. घरवालों ने उसकी काफी तलाश करने की कोशिश की लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद लापता युवक मोनू की बहन सुधा ने अपने भाई की गुमशुदगी की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी. सुधा ने इस मामले में दीपू नाम के एक शख्स पर शक जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी थी.
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी. जिसके बाद सोमवार की शाम को हाथी डगर क्षेत्र में स्थित सिंचाई नहर में लापता मोनू का कंकाल बरामद हुआ, जिसके बाद परिवार में मातम पसर गया. परिजनों ने इस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं. मृतक की बहन ने दीपू और उसकी मां पर अपने भाई की हत्या कराने का आरोप लगाए है और पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
वही मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पूर्व में मृतक की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी खोजबीन की जा रही थी. सोमवार को वन कर्मी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां से मृतक का कंकाल बरामद हुआ है. पुलिस ने कंकाल बरामद करने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. परिजनों द्वारा तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.