Uttarakhand News: रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन, प्रदेश सरकार का फूंका पुतला
Uttarakhand Congress Protest: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि आज उत्तराखंड व देश में महिला उत्पीड़न की घटनाएं अधिक बढ़ रही हैं. यह पूरे देश को शर्मसार करने वाली हैं.
Ramnagar News: उत्तराखंड के रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए रानीखेत रोड पर सरकार का पुतला दहन किया. कांग्रेस ने राज्य सरकार का पुतला फूंकते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि देश में लगातार रेप व महिला उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं लेकिन बीजेपी शासित राज्य इस विषय पर गंभीर नहीं हैं. चाहे मणिपुर हो या फिर उत्तराखंड हर जगह से सरकार की सूचनाएं मिलती हैं. अधिकांश मामलों में तो बीजेपी के नेता ही शामिल होते हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि आज उत्तराखंड व देश में महिला उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि मणिपुर की जो घटना है वह पूरे देश को शर्मसार करने वाली है. वहीं उत्तराखंड में भी लगातार इस प्रकार की घटनाएं बढ़ रही हैं. हाल ही में हरिद्वार में भी इसी प्रकार का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें बीजेपी नेता शामिल हैं, उन्होंने कहा कि इसके अलावा देहरादून में भी इसी प्रकार का एक मामला सामने आया है.
महिलाओं को सुरक्षा देनी चाहिए
पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा का महिला उत्पीड़न के अधिकांश मामलों में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं की भूमिका संलिप्तता पाई जा रही है. जो कि एक गंभीर मामला है उन्होंने कहा कि सरकार को महिला सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने चाहिए तथा महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए. यदि ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस कार्यकर्ता इसके खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी विषय को लेकर उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. उन्होंने मांग की कि जल्द से महिला उत्पीड़न के खिलाफ ठोस कानून बनाया जाए अन्यथा राज्य सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा.