Uttarakhand News: उत्तराखंड में चीड़ के पेड़ों की बहुतायत है. चीड़ के पेड़ से निकलने वाले पदार्थ को लीसा कहा जाता है जो कि कई प्रकार के कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है. ये ज्वलनशील पदार्थ है, जिसे कई प्रकार के प्रोडक्ट में इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में पहाड़ में कई लोग इसकी अवैध तस्करी करते हैं. ऐसा एक मामला रामनगर में आया है. जहां फिल्म 'पुष्पा' की तर्ज पर इसकी अवैध तरीके से तस्करी की जा रही थी.
रामनगर में वन विभाग ने एक तेल के टैंकर को उस वक्त पकड़ा जब वह वन विभाग की चौकी से पार होने की कोशिश कर रहा था. टैंकर में तेल की जगह लीसा भरा हुआ था, जिसे चोरी छुपे ले जाया जा रहा था. साथ ही टैंकर के अंदर से अलग-अलग प्रकार की नंबर प्लेट भी बरामद हुई हैं. इन नंबर प्लेटों को अलग-अलग शहरों में इस्तेमाल किया जाता था, ताकि गाड़ी किसी के भी पकड़ में ना सके. लेकिन वन विभाग की सूझबूझ से तस्करों का भांडा फूट गया और इन तस्करों को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा बताया जाता है.
फिल्म 'पुष्पा' स्टाइल में लीसा की तस्करी
तेल टैंकर से बरामद लीसा की कीमत लाखों रुपयों में बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में अवैध तस्करी को लेकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पहाड़ी क्षेत्रों से तेल के टैंकर में लीसा की तस्करी हो रही थी, जिसे वन विभाग की टीम के द्वारा रामनगर के बेलगड़ चौकी गेट मे पकड़ लिया गया. प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर वन प्रभाग दीगांत नायक के दिशा निर्देशन में चैकिंग के दौरान बेलगड़ चौकी गेट से यह कैंटर पकड़ा गया है. पकड़े गये टैंकर में कई गाड़ियों की नंबर प्लेट भी बरामद हुई है.
डीएफओ दीगांत नायक ने बताया कि तेल का टैंकर बनाकर लीसा की चोरी की जा रही थी, जिसकी जांच कुमाऊ में की जाएगी. लीसा तस्कर को पकड़ने की कार्यवाही में वन विभाग जुटा हुआ है. गाड़ियों के नंबर की कई प्लेट इस टैंकर से बरामद किये गए हैं. रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर बेलगड़ चौकी गेट से इस टैंकर को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि लीसा के साथ पकड़े गए तेल के कैंटर के चालक को हिरासत में लेते हुए वाहन एवं उसके खिलाफ वन अधिनियम की सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Gyanvapi Survey: 'ज्ञानवापी मस्जिद है..' सीएम योगी के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पलटवार, कही ये बात