Uttarakhand News: रामनगर में बाघ का आतंक जारी, एक महिला की ली जान और कई लोग हुए घायल
Ramnagar News: कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे तराई पश्चिमी वन विभाग डिवीजन के हाथी नगर गांव में एक बैग ने कई लोगों को घायल करते हुए एक महिला की जान ले ली है. इस घटना से गांव के आसपास दहशत का माहौल है.
Ramnagar Tiger Attack: रामनगर वनप्रभाग तराई पश्चिमी के आमपोखरा रेंज के हाथीडंगर गांव में बाग का आतंक जारी है. यहां पर एक बाघ ने कई लोगों को घायल करते हुए एक महिला की जान ले ली है. घायल लोगों का उपचार रामनगर के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है जबकि बाघ की मौजूदगी अभी भी गांव में देखी जा रही है.
कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे तराई पश्चिमी वन विभाग डिवीजन के हाथी नगर गांव में एक बैग ने कई लोगों को घायल करते हुए एक महिला की जान ले ली है. इस घटना से गांव के आसपास दहशत का माहौल बना हुआ है, बाघ अभी भी गांव के खेतों में दिखाई दे रहा है. घायल लोगों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है फिलहाल बाघ की मौजूदगी गांव के आसपास देखी जा रही है. जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग की कई टीमें इस वक्त जंगल और खेतों में घूम रही हैं. वहीं लोग अभी भी दहशत में है और अपने खेत के आस पास खड़े होकर होकर बाघ को पकड़ने का इंतजार कर रहे है.
तराई पश्चिमी के हाथीडंगर क्षेत्र में घर के पास ही घास लेने गई महिला पूजा देवी पत्नी नवीन चंद्र निवासी हाथीडंगर जिसकी उम्र 30 वर्ष है. उस पर हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया. बाघ इसके बाद भी नही रुका. इसके बाद मालधन से रामनगर को आ रहे 2 अलग-अलग बाइक सवारों पर भी बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
वहीं पीछे से मालधन से रामनगर की ओर आ रहे कमलेश पाठक भी बाइक से रामनगर की ओर आ रहा था, उसे भी बाघ ने हमला कर घायल कर दिया. उसी के पीछे आ रहे एक और अन्य बाइक सवार हरीश चंद्र निवासी हाथीडंगर जो पिरूमदारा की ओर जा रहा था जिसकी उम्र 48 वर्ष है. ये दोनों पर भी बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आसपास के लोगों के शोर शराबा के बाद बाघ इनको छोड़ कर गांव के खेतों की ओर भाग गया. अब मौके पर वन महकमा मौजूद है और इस बाघ को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
UP News: कांग्रेस को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव की दो टूक, जानें- क्या कहा