Uttarakhand Nikay Chunav: रानीखेत में निकाय चुनाव के लिए 6 दावेदारों के बीच सियासी जंग शुरू, जानिए कौन-कौन है इस रेस में
Uttarakhand News: नगर पालिका चिलियानौला पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली. बैठक में 7 लोगों ने दावेदारी पेश की जिसमें 6 लोगों के नाम पैनल में लिए गए. कांग्रेस पार्टी से अरुण रावत दावेदार हैं.
Uttarakhand Nikay Chunav: रानीखेत नगर पालिका चिलियानौला में निकाय चुनाव के लिए भाजपा से अध्यक्ष पद के लिए 6 दावेदारों के नाम सामने आने से सियासी घमासान छिड़ गया है. तो वहीं एक निर्दलीय बधाण के पूर्व प्रधान कविंद्र सिंह कुवार्बी के चुनाव लड़ने का ऐलान करने से चुनावी हलचल तेज कर दी है. बता दें कि नगर पालिका चिलियानौला का गठन 2016 में हुआ था और 2019 में यहां पहली बार चुनाव हुए थे.
उस समय अनुसूचित महिला आरक्षित सीट पर भाजपा ने विमला देवी पर दांव खेला था और दूसरी ओर चिलियानौला की कल्पना देवी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दावेदारी पेश की थी और चुनाव जीत कर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया था. पिछली बार नगर पालिका चिलियानौला में कुल 1853 मतदाता थे. जिसमें 938 पुरुष मतदाता और 915 महिला मतदाता शामिल थे. तो वहीं इस बार नगर पालिका में 300 मतदाता बढ़े हैं. अब इस बार कुल 2153 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 1095 पुरुष मतदाता और 1058 महिला मतदाता शामिल हैं.
भाजपा पार्टी से 6 उम्मीदवारों के नाम आए सामने
इस बार नगर पालिका चिलियानौला में अध्यक्ष सीट सामान्य है तो इसमें बड़े-बड़े दिग्गज अपना भाग्य आजमाने की ठान चुके हैं, जिससे मुकाबला काफी रोचक होने के आसार हैं. अगर बात की जाए भाजपा की तो कुछ दिन पहले भाजपा के पर्यवेक्षक भाजपा कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने नगर पालिका चिलियानौला पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली. बैठक में 7 लोगों ने दावेदारी पेश की जिसमें 6 लोगों के नाम पैनल में लिए गए. इन नामों में मदन कुवार्बी, रोहित शर्मा, उमा रावत, निम्मी माहरा, पंकज कुवार्बी, नवल पांडे, हिमांशु अधिकारी शामिल हैं. वहीं अगर बात की जाए कांग्रेस की तो अभी केवल अरुण रावत का नाम सामने आ रहा है. अब भाजपा से किसे टिकट मिलता है और कौन मैदान में उतरता है कुल मिलाकर इस बार चिलियानौला नगर पालिका का चुनाव बेहद रोमांचक होने वाला है.
(उत्तराखंड से गोपाल बिष्ट की रिपोर्ट)