Dengue Cases: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) में डेंगू (Dengue) के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है और चिकनगुनिया (Chikungunya) के भी केस सामने आए हैं. राज्य में डेंगू के मामले 1700 का आंकड़ा पार कर चुके हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि अभी किसी डेंगू पीड़ित मरीज के मौत नहीं हुई है. मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच स्वास्थ्य विभाग हालात पर नजर बनाए हुए हैं.


50 से अधिक लोग चिकनगुनिया से पीड़ित


राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सचिव स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. विभिन्न जिलों के सीएमओ को डेंगू के बढ़ते मामलों के चलते नोटिस भी जारी किए गए हैं. उत्तराखंड में 50 से अधिक लोगों में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है. प्रभारी सचिव (स्वास्थ्य) आर. राजेश कुमार ने बताया कि हर तीसरे साल डेंगू का प्रकोप ज्यादा देखने को मिलता है. उन्होंने बताया कि अभी स्थिति नियंत्रण में है. डेंगू की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.


सबसे अधिक देहरादून में है केस


स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक देहरादून में डेंगू के 1211 मामले सामने आए हैं. इसके बाद सबसे अधिक मामले हरिद्वार में हैं. यहां 238 लोग डेंगू पीड़ित पाए गए हैं जबकि पौड़ी जिले में 132 मरीजों की पुष्टि हुई है. 9 अक्टूबर तक राज्य में 1408 केस दर्ज किए गए थे. देहरादून में 1053, हरिद्वारा में 173, पौड़ी में 101, नैनीताल में 47, टिहरी में 40 और उधम सिंह नगर में नौ लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई थी. बीते 10 दिनों में ही 300 से अधिक केस बढ़ गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक बारिश और रिहायशी इलाकों में जलजमाव की स्थिति से डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं. लोगों को साफ-सफाई बरतने के सुझाव दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें -


Basti News: बस्ती में बाढ़ के बाद बढ़ा बीमारियों का खतरा, डॉक्टर्स की टीम तैनात, सफाई में जुटे 5000 कर्मचारी