Chardham Yatra 2022: चारधाम यात्रा में रजिस्ट्रेशन फुल, केदारनाथ और यमुनोत्री के लिए 31 मई तक करना होगा इंतजार
बाबा केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के लिए 31 मई तक रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से फुल हो चुके हैं. बद्रीनाथ और गंगोत्री धाम के लिए भी 25 मई तक रजिस्ट्रेशन फुल हैं.
अगर आप चार धाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) उत्तराखंड (Uttarakhand) आना चाह रहे हैं और बाबा केदारनाथ (Kedarnath Dham) और यमुनोत्री के दर्शन करने जाना चाहते हैं तो आपको 31 मई तक इंतजार करना होगा क्योंकि 31 मई तक बाबा केदारनाथ और यमुनोत्री धाम (Yamunotri dham) में क्षमता के अनुसार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. वहीं बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) और गंगोत्री धाम (Gangotri dham) में भी 25 मई के बाद ही रजिस्ट्रेशन हो सकेंगे. आपको जून तक बाबा के दर्शन के लिए इंतजार करना होगा.
जून में होगा रजिस्ट्रेशन
चार धाम यात्रा में भीड़ इस समय चरम पर है. देशभर से लाखों श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं लेकिन रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता के बाद श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है लेकिन श्रद्धालुओं में चार धाम यात्रा के लिए इतना उत्साह देखा जा रहा है कि बाबा केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के लिए क्षमता के अनुसार 31 मई तक रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से फुल हो चुके हैं. अब यात्री इन दोनों धामो में दर्शन के लिए जून महीने में रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.
ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर मायावती का सरकार पर हमला, कहा- धार्मिक स्थलों को निशाना बना रही BJP
कितनी संख्या निर्धारित
वहीं अगर बद्रीनाथ और गंगोत्री धाम की बात की जाए तो इन धामों में भी 25 मई तक रजिस्ट्रेशन फुल बताए गए हैं. श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने चारों धामों में यात्रियों की संख्या निर्धारित की है. इसमें यमुनोत्री धाम में 5000, गंगोत्री में 8000 केदारनाथ में 13000, और बद्रीनाथ धाम में 16000 श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित की गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वे रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही चार धाम यात्रा पर आएं
कितने रजिस्ट्रेशन हुए
चार धाम यात्रा के लिए अब तक 16 लाख से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. ऐसी स्थिति को देखते हुए सरकार ने भी यह प्लान तैयार किया है कि अब चारों धामा की वहन क्षमता के आधार पर ही यात्रियों को भेजा जाएगा. उसी के आधार पर रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे. यही वजह है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने चार धाम में आने की इच्छा जाहिर की है. अब बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. अब तक यमुनोत्री के लिए 2,56,482, गंगोत्री के लिए 2,87,627 केदारनाथ धाम के लिए 5,14,148 और बद्रीनाथ धाम के लिए 4,66,883 तीर्थ यात्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.