(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand News: धार्मिक स्थलों के लिए पंजीकरण होगा अनिवार्य, सरकार के पास डेटा होने से श्रद्धालुओं की होगी मदद
Uttarakhand News: उत्तराखंड में चार धाम समेत धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक होगा. है. वहीं सरकार के पास डेटा होने से सरकार श्रद्धालु की सुरक्षा और उनकी मदद कर सकती है.
Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड में चार धाम समेत सभी धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक होगा. सरकार इस दिशा में कदम आगे बढ़ा रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा की समीक्षा बैठक में इस तरह के प्लान तैयार करने की दिशा निर्देश दिए थे. वहीं अब मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की फुल प्रूफ स्थाई व्यवस्था बनाने के लिए कंसल्टेंसी कंपनी की सहायता ली जाए ताकि आने वाले समय में सभी प्रकार की धार्मिक यात्राओं को सरकार नियंत्रित कर सके.
चार धाम यात्रा के साथ साथ अन्य धार्मिक यात्राओं के लिए भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने से यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनका लेखा जोखा सरकार के पास रहेगा. वही कांग्रेस प्रवक्ता शीष पाल सिंह बिष्ट ने कहा कि चार धाम यात्रा में भी रजिस्ट्रेशन के समय फर्जीवाड़ा देखा जा रहा है तो जी कंसल्टेंसी कंपनी का सहारा आगे लिया जाएगा. वहां पर भी इस तरीके की समस्याएं खड़ी हो जाएगी. यदि चार धाम यात्रा में इतने फर्जी वाड़ा देखने को मिल रहा है तो अन्य धार्मिक स्थलों पर भी जाने के लिए जब रजिस्ट्रेशन की जाएगी तो वहां पर भी इसका खुलासा होगा.
रजिस्ट्रेशन कराने पर श्रद्धालुओं की जानकारी रहती है सुरक्षित
आपको बता दें कि सरकारी रजिस्ट्रेशन के माध्यम से यात्रा में आने वाले सभी यात्रियों का लेखा जोखा सरकार अपने पास रखती है. सरकार के पास डेटा होने से सरकार श्रद्धालु की सुरक्षा और उनकी मदद कर सकती है. इसलिए इस प्रकार की व्यवस्था करने का विचार किया जा रहा है. प्रदेश में हर साल चार धाम यात्रा के साथ-साथ कांवड़ यात्रा तो वहीं पुराण कलियर में लगने वाला विशाल उर्स भी कराती है. जिसमे न केवल देश बल्कि विदेश दे भी लोग आते है. ऐसे में रजिस्ट्रेशन कराने पर सभी की जानकारी सरकार के पास सुरक्षित रहेगी.
ये भी पढ़ें: रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी 7 गाड़ियों को कंटेनर ने मारी टक्कर, 3 बच्चों की मौत, CM योगी ने जताया दुख