Uttarakhand: लैंगिक समानता बढ़ाने के लिए कांवड़ यात्रा निकालेंगी मंत्री रेखा आर्य, समापन पर शामिल होंगे CM धामी
Uttarakhand News: उत्तराखंड की बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य राज्य में लैंगिक समानता को बढ़ाने के लिए कावड़ लेकर संकल्प लेंगी. इस यात्रा में सीएम धामी भी शामिल होंगे.
![Uttarakhand: लैंगिक समानता बढ़ाने के लिए कांवड़ यात्रा निकालेंगी मंत्री रेखा आर्य, समापन पर शामिल होंगे CM धामी Uttarakhand Rekha Arya will take kanwar for gender equality, CM Dhami will also present in yatra ann Uttarakhand: लैंगिक समानता बढ़ाने के लिए कांवड़ यात्रा निकालेंगी मंत्री रेखा आर्य, समापन पर शामिल होंगे CM धामी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/20/bcb60fcd04202023981e6ed5495df7121658322381_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) की बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य (Rekha Arya) राज्य में लैंगिक समानता (Gender Equality) को बढ़ाने के लिए कावड़ (Kanwar Yatra 2022) लेकर संकल्प लेंगी. उत्तराखंड में 1000 लड़कों पर 950 लड़कियां हैं. ऐसे में इस अंतर को समान रुप देने के लिए रेखा आर्य हरिद्वार हर की पौड़ी कावड़ लेने जाएंगी. इस दौरान उनके साथ बाल विकास विभाग से संबंधित अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगी.
रेखा आर्य उठाएंगी कांवड़
रेखा आर्य ने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि होने के साथ ही देवियों की भूमि बनाना हमारा संकल्प है. उन्होंने कहा कि मैं देश की बेटी और सरकार का अंग होने के रूप में लैंगिक समानता को बढ़ावा दूंगी. इस दौरान मंत्री रेखा आर्य ने संकल्प लिया कि 26 जुलाई को कावड़ यात्रा में प्रदेश की सभी आंगनवाड़ी महिलाएं और विभागीय अधिकारी 25 किलोमीटर की पैदल यात्रा में शामिल होंगे. ये यात्रा हरिद्वार जिले के हर की पैड़ी से वीरभद्र मंदिर तक निकाली जाएगी. जहां पर पौराणिक शिवालय में जलाभिषेक किया जाएगा, और संकल्प लिया जाएगा कि देवभूमि को देवियों की भूमि भी बनाया जाए.
UP Politics: योगी के मंत्री दिनेश खटीक ने दिया इस्तीफा, अमित शाह को चिट्ठी लिखकर लगाया ये बड़ा आरोप
दरअसल उत्तराखंड में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या में वृद्धि हुई है. समान लिंगानुपात को लेकर मंत्री रेखा आर्य आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लिंग अनुपात को समान करने का संकल्प लिया है. बालिकाओं की जन्म दर बढ़ने पर 25 किलोमीटर की लंबी कावड़ यात्रा का प्रतिनिधित्व खुद विभागीय मंत्री रेखा आर्य करेंगी. उन्होंने बताया कि 26 जुलाई की सुबह ये यात्रा आरंभ की जाएगी और शाम 3 बजे जलाभिषेक के साथ यात्रा का समापन किया जाएगा. यात्रा समापन के लिए सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: दिनेश खटीक के इस्तीफे की खबर पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'बुलडोजर उल्टा भी चलता है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)