Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों में मामूली सी राहत देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3064 नए मामले दर्ज किए गए, लेकिन इसके साथ ही मौत का आंकड़ा परेशान करने वाला है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में अब एक्टिव केसों की कुल संख्या 31,280 हो गई है.
पिछले 24 घंटे में आए 3064 नए मामले
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 3064 नए मामले दर्ज किए गए. जबकि 2985 मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 88.32 फीसद हो गया है और राज्य में पॉजिटिविटी रेट 11.76 फीसदी है. उत्तराखंड में सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून से आ रहे हैं, जबकि हरिद्वार, नैनीताल, उघमसिंह नगर और अल्मोड़ा भी सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से हैं.
होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं मरीज
उत्तराखंड में पिछले दो दिनों में कोरोना के नए केसों में थोड़ी सी राहत देखने को मिली है. कोरोना की तीसरी लहर में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़े तो सही लेकिन राहत की बात ये रही कि ये ज्यादा घातक नहीं था. ज्यादातर मरीज घर में आइसोलेशन में रहकर ही ठीक हो रहे हैं. मात्र दो फीसदी मरीजों को ही अस्पताली की जरुरत पड़ रही है.
स्कूल-कॉलेज 31 जनवरी तक बंद
कोरोना के मामलो को देखते हुए राज्य प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. प्रशासन ने स्कूल, कॉलेज समेत तमाम राजनीतिक रैलियों और जुलूसों पर 31 जनवरी तक रोक लगा दी है. इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू भी रात 10 बजे से सुबह 6 तक जारी रहेगा. जिम, शापिंग माल, सिनेमा हॉल, होटल, ब्यूटी पार्लर और खेल स्टेडियम को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोलने की इजाजत दी गई है.
ये भी पढ़ें :-
UP Corona update: यूपी में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट, वैक्सीनेशन में रचा इतिहास